script

जीतो ने दिए शहीदों के परिजनों को गौरव राशि के चेक

locationबैंगलोरPublished: May 21, 2019 06:37:19 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

जीतो मैसूरु के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ

JITO

जीतो ने दिए शहीदों के परिजनों को गौरव राशि के चेक

मैसूरु. जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से पुलवामा सहित सीमा पर आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के दो जवानों के परिजनों को क्रमश: तीन लाख अस्सी हजार रुपए प्रदान किए। इनमें मंड्या जिले के ए. गुरु की पत्नी कलावती एवं हासन के चंद्रा एच.एस. की पत्नी पृथ्वी को क्रमश: तीन लाख अस्सी हजार रुपए के चेक एमएमसी अलुमिनी एसोसिएशन सभागार में जीतो मैसूरु के नए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदान किए।
नवकार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम शुरू हुआ। जीतो मैसूरु के संस्थापक अध्यक्ष जावेरीलाल लुंकड़ एवं संस्थापत्यक कोषाध्यक्ष तेजराज सालेचा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष टीकमचंद वेदमूथा ने स्वागत किया। जीतो अपेक्स निदेशक एवं कर्नाटक, केरला, गोवा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन ने नए पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई।
चेयरमैन प्रवीण दांतेवाडिय़ा, मुख्य सचिव दीपक कुमार बोहरा, सचिव गौतम सालेचा, वाइस चेयरमैन प्रकाश दक एवं कांतिलाल एस. जैन, कोषाध्यक्ष राजन बाघमार एवं सह कोषाध्यक्ष गौतम लुंकड़ ने शपथ ग्रहण किया। जीतो अपैक्स निदेशक एवं जीतो मैसूरु के प्रभारी जीतमल जैन ने नए सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया। महावीर गादिया ने नए पदाधिकारियों का व जयकुमार सालेचा ने नए सदस्यों का परिचय करवाया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव दीपककुमार बोहरा ने किया। इस अवसर पर जीतो के क्षेत्रीय सचिव रमेश ओस्तवाल, निवर्तमान निदेशक गौतम देसरला, बेंगलूरु जीतो के जयंतीलाल भंडारी, महिला इकाई की चेयरपर्सन भाग्यवंती चौहान, युवा शाखा के कुमारपाल कटारिया भी मंचासीन रहे।
बाद में कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गीतकार कैलाश जैन “तरल”, ठहाकों के शहंशाह जानी बैरागी, प्रख्यात पैरोडीकार पार्थ नवीन, वीर रस के कवि बृजराजसिंह बृज, हास्य धमाका डॉ. लोकेश जडिय़ा, कवियत्री व्यंजना शुक्ला एवं हास्य-व्यंग्यकार व सूत्रधार जगदीप जैन “हर्षदर्शी” ने सुन्दर प्रस्तुतियां देते हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो