पुरानी गाड़ी, शुरुआत में गड़बड़ाई रफ्तार चेतक पेट्रोलिंग टीम की नई शुरुआत को हर किसी ने सराहा, लेकिन जो जीप लाइन से उपलब्ध करवाई गई, वह पहले दिन ही बमुश्किल रफ्तार पकड़ पाई। यह गाड़ी काफी पुरानी है। ऐसे में हरी झंडी दिखाने के बाद रवानगी के समय ही इसके संकेत मिल गए। पूरे दिन गर्मी में टीम उसी अंदाज से दौड़ी। इसे देखकर लोग कहते दिखे कि नई शुरुआत पर वाहन नया या अपडेट देना बेहतर होता।