गोदाम पर मारा छापा
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी यानी ईओ सोहनलाल नायक नगर के नेहरू मार्ग स्थित एक प्लास्टिक की दुकान पर बाेगस ग्राहक बनकर पहुंचे और व्यापारी से प्लास्टिक के गिलास मांगे। दुकान पर एक कम मात्रा मिलने पर नायक ने किसी आयोजन का हवाला देते हुए व्यापारी से अधिक पैकेट की मांग की। इस पर व्यापारी ने माल गोदाम में होना बताया। नायक को व्यापारी गोदाम में लेकर गया, जहां बड़ी मात्रा में पॉलिथीन होने पर ईओ ने पालिका कर्मियों को बुलवाकर माल जब्त किया। व्यापारियों में हड़कंप
ईओ द्वारा परिचय देते ही व्यापारी घबरा गया। कारवाई के बाद व्यापारी के कहने पर कई जनप्रतिनिधियों ने ईओ को फोन कर मामला रफा दफा करने ओर व्यापारी को एक मौका देने को कहा, परन्तु ईओ ने करवाई को अंजाम दिया। । इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
अभी तक पचास किलो जब्त
जिनके पास प्रतिबंधित प्लास्टिक रखी हुई थी, वे उसे छिपाने लगे। ईओ ने दुकानदारों से प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नही करने ओर नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में मदद की अपील की। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन, भंडारण, परिवहन, क्रय-विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। जिसके चलते पालिका द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है। दो दिन पूर्व भी पालिका दस्ते ने नगर में अलग अलग जगह कारवाई करते हुवे 50 किलो प्लास्टिक जब्त किया था।