script

बांसवाड़ा : धर्मध्वजा के साथ निकली शोभायात्रा, 25 दिसम्बर से कुशलबाग मैदान में गूंजेंगे 5 लाख हनुमान चालीसा पाठ

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 17, 2018 03:07:00 pm

Submitted by:

Yogesh Kumar Sharma

www.patrika.com/banswara-news

banswara

बांसवाड़ा : धर्मध्वजा के साथ निकली शोभायात्रा, 25 दिसम्बर से कुशलबाग मैदान में गूंजेंगे 5 लाख हनुमान चालीसा पाठ

बांसवाड़ा. कुशलबाग मैदान में 25 दिसंबर से होने वाले नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम पांच लाख हनुमान चालीसा पाठ, श्रीराम नाम परिक्रमा एवं 2508 सामूहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के लिए रविवार को कुशलबाग मैदान में भूमि पूजन किया गया। इससे पहले गांधी मूर्ति से कार्यक्रम स्थल कुशलबाग मैदान तक शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद पं. दिव्यभारत पण्ड्या के आचार्यत्व व महेंद्र उपाध्याय के निर्देशन में भूमि पूजन कर हनुमानजी की धर्म ध्वजा फहराई गई। श्रीरामचरित मानस मण्डल अध्यक्ष महेश पंचाल ने बताया कि कार्यक्रम में वीर कल्लाजी पर बनी फिल्म प्राइड ऑफ राजपुताना के मुख्य कलाकार सुदेश रोकडिय़ा का स्वागत किया गया। महामंत्री अमृतलाल पंचाल ने बताया कि 2 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों के लिए चिन्ताहरण हनुमान मन्दिर में केंद्र स्थापित किया गया है, जहां से सम्पूर्ण निर्देशन, जानकारियां एवं व्यवस्था सुचारू की जाएगी। 25 दिसंबर को सुबह सात बजे से पृथ्वी क्लब बांसवाड़ा में पंजीकृत पाठियों को वर्णी वितरित की जाएगी।
इन मंडलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर मानस मण्डल सदस्य, मानस महिला मण्डल, सत्संग मण्डलों एवं कार्यक्रम के सहयोगियों, श्री वनेश्वर महादेव मण्डल, श्री रामकृष्ण सत्संग मण्डल, प्रदोष मण्डल, गायत्री मण्डल, मोती माता अन्न क्षेत्र समिति, श्री सत्यनारायण कीर्तन मण्डल, हनुमत कथा मण्डल, भागवत समिति, सीताराम महिला मण्डल, अम्बामाता महिला मण्डल, ज्वालामाता कीर्तन मण्डल, रामसुन्दर काण्ड मण्डल, खांदू, भूंगड़ा, सेमलिया, कूपड़ा व बडग़ांव मानस महिला मण्डल के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
शोभायात्रा के साथ होगा भागवत कथा का आगाज
बंासवाड़ा. श्रीमद ्भागवत समिति के तत्वावधान में कुशलबाग मैदान में राष्ट्र संत वर्षा नागर की 25 से 31 दिसंबर तक होने वाली कथा का आगाज शोभायात्रा के साथ होगा। इसके लिए शहर के घर-घर में पीले चावल रखकर भक्तों को निमन्त्रण दिया जाएगा। बड़ा रामद्वारा में रविवार को समिति की आमसभा में अध्यक्षता करते हुए संत रामप्रकाश महाराज ने कहा कि लोढ़ी काशी के भक्तों का यह सौभाग्य है कि मल मास में भागवत श्रवण का लाभ मिल रहा है। अध्यक्ष रवीन्द्रलाल मेहता ने कहा कि आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर को दोपहर एक बजे बड़ा रामद्वारा से शोभायात्रा निकलेगी,जो विभिन्न मार्गो से होकर कुशलबाग मैदान पहुंचेंगी। सचिव डॉ. दीपक द्विवेदी ने बताया कि भागवत कथा के लिए घर-घर में पीले चावल रखे जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो