scriptजर्जर आंगनवाड़ी भवन में बैठ रहे थे 55 बच्चे, रात में भवन धराशायी, अगर दिन में होता तो जा सकती थी जान | Patrika News
बांसवाड़ा

जर्जर आंगनवाड़ी भवन में बैठ रहे थे 55 बच्चे, रात में भवन धराशायी, अगर दिन में होता तो जा सकती थी जान

Banswara News: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा निनामा ने बताया कि आंगनबाड़ी में कुल 55 बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। भवन 5 सालों से जर्जर था। ये भवन वर्ष 2002 में बनाया गया था।

बांसवाड़ाAug 11, 2024 / 03:01 pm

Santosh Trivedi

banswara news
Banswara News: नवागांव। छोटी सरवन पंचायत समिति के कालाखेत ग्राम पंचायत की खानपुरा में बीते 5 सालों से जर्जर आंगनबाड़ी भवन शुक्रवार रात धराशायी हो गया। गनीमत रही कि यह घटना रात को हुई, नहीं तो क्या होता सोचते ही डर लगता है। भवन के जर्जर होने के बाद भी बच्चों को यहां क्यों बैठाया जा रहा था ? जिम्मेदारों काे इसका जवाब देना होगा। अधिकारी सिर्फ आदेश-निर्देश जारी कर जिम्मेदारी पूरी मान रहे हैं। पर, जमीनी स्तर पर अलग ही तस्वीर है। यदि भवन 5 साल से जर्जर था तो वैकल्पिक इंतजाम क्यों नहीं किए गए ?

भवन वर्ष 2002 में बनाया गया था

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा निनामा ने बताया कि आंगनबाड़ी में कुल 55 बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। भवन 5 सालों से जर्जर था। ये भवन वर्ष 2002 में बनाया गया था। भवन के जर्जर को लेकर ग्राम पंचायत में भवन मरम्मत एवं नया भवन बनाने की मांग भी की थी।
पर, वहां से अब तक कोई काम नहीं हुआ। अब भवन गिर जाने के कारण कहीं दूसरी जगह बैठकर बच्चों को पढ़ना पड़ेगा। इस दौरान गांव के पारस यादव, अनिल, सुखलाल राकेश के सहयोग से आंगनवाड़ी भवन में पड़ा समान निकालने में सहयोग किया।

Hindi News/ Banswara / जर्जर आंगनवाड़ी भवन में बैठ रहे थे 55 बच्चे, रात में भवन धराशायी, अगर दिन में होता तो जा सकती थी जान

ट्रेंडिंग वीडियो