scriptBanswara Election 2018 : जिले की पांच सीटों पर 82.46 प्रतिशत मतदान, गत चुनाव से 1.65 लाख वोट ज्यादा पड़े | 82.46 percent polling held in Banswara assembly election in 2018 | Patrika News

Banswara Election 2018 : जिले की पांच सीटों पर 82.46 प्रतिशत मतदान, गत चुनाव से 1.65 लाख वोट ज्यादा पड़े

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 09, 2018 11:58:12 am

Submitted by:

Varun Bhatt

www.patrika.com/banswara-news

banswara

Banswara Election 2018 : जिले की पांच सीटों पर 82.46 प्रतिशत मतदान, गत चुनाव से 1.65 लाख वोट ज्यादा पड़े

जिले की पांच सीटों पर 82.46 प्रतिशत मतदान, गत चुनाव से 1.65 लाख वोट ज्यादा पड़े
बांसवाड़ा. विधानसभा चुनाव 2018 के तहत शुक्रवार को हुए मतदान में जिले के मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। पिछले चुनाव के मुकाबले एक लाख 65 हजार 896 मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया। 2013 के विधानसभा चुनाव में जिले के आठ लाख 50 हजार 887 मतदाताओं ने वोट डाले थे, जबकि इस बार 10 लाख 16 हजार 783 मतदाताओं ने मतदान किया है। पांचों सीटों पर कुल 82.46 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
rajasthan election 2018 : बांसवाड़ा जिले में 82.18 फीसदी मतदाताओं ने ईवीएम में कैद की 34 उम्मीदवारों की किस्मत, अब 11 दिसम्बर का इंतजार

सर्वाधिक मतदान गणाऊ में
जिले में सर्वाधिक मतदान बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन गणाऊ के दायां भाग में स्थित बूथ पर 96.92 प्रतिशत हुआ। घाटोल विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय टोडी सिमरोल भवन के बायें भाग में स्थित मतदान केन्द्र पर 95.68 प्रतिशत, गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पदमनाथ का गढ़ा स्थित बूथ पर 94.78 प्रतिशत, बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गमीरपुरा कालिया मतदान केन्द्र पर सर्वाधिक 96.21 प्रतिशत तथा कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रावता फला घाटा के मतदान केन्द्र पर सर्वाधिक 96.74 प्रतिशत मतदान हुआ।
बांसवाड़ा : मतदान कर लौट रहे लोगों से भरा टैम्पो अनियंंत्रित होकर नाले में गिरा, एक ही परिवार के आठ लोग घायल

लांबी डूंगरी मतदान में न्यूनतम मतदान
गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन लाम्बी डूंगरी दायां भाग में न्यूनतम 29.38 प्रतिशत ही वोट पड़े। घाटोल विधानसभा क्षेत्र के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगड़ा के दक्षिणी भाग के मतदान केन्द्र पर न्यूनतम 58.39 प्रतिशत, बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजस संघ, दाहोद रोड़ बायां भाग में 45.92 प्रतिशत, बागीदौरा विधानसभा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खूंटापारगी स्थित मतदान केन्द्र पर न्यूनतम 65.88 प्रतिशत तथा कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नयाभवन कुशलगढ़ में न्यूनतम 65.95 प्रतिशत मतदान हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो