इनका कहना है जंगल की सुरक्षा के लिए चारदीवारी बनाने के प्रस्ताव लगातार भेजे हैं। मंजूरी मिलने पर यह काम संभव है। जंगल के क्षेत्र में फायरलैन विकसित करके दावानल पर आग काबू करने की जद्दोजहद से बचा जा सकता है। अग्निशमन की सुविधाएं भी स्टाफ को मिलनी जरूरी है, लेकिन यह वर्तमान में नहीं है।
कुलदीपसिंह , क्षेत्रीय वन अधिकारी, गढ़ी