script

प्रेमिका के साथ घुमते प्रेमी को मारने दौड़े परिजन, डरकर भागा प्रेमी बुजुर्ग महिला के घर में घुसा, लोगों ने चोर समझकर कर दिया बंद और…

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 09, 2019 02:49:09 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Banswara Crime News : मौके पर जमा हुई भारी भीड़, युवक को पुलिस लेकर गई, कॉलेज रोड के पास प्रगति नगर की वारदात

प्रेमिका के साथ घुमते प्रेमी को मारने दौड़े परिजन, डरकर भागा प्रेमी बुजुर्ग महिला के घर में घुसा, लोगों ने चोर समझकर कर दिया बंद और...

प्रेमिका के साथ घुमते प्रेमी को मारने दौड़े परिजन, डरकर भागा प्रेमी बुजुर्ग महिला के घर में घुसा, लोगों ने चोर समझकर कर दिया बंद और…

बांसवाड़ा. युवती के परिजनों से डरकर भागा एक युवक मंगलवार की रात कोतवाली थाना इलाके के कॉलेज रोड स्थित प्रगति नगर में एक बुजुर्ग महिला के घर में घुस गया। इस पर कॉलोनी के लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने चोर समझ युवक को कमरे में बंद कर दिया। बाद में कोतवाली थाने से पुलिस जाप्ता पहुंचा तो युवक को साथ लेकर आया। इससे पूर्व कॉलोनी में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और शोर-शराबे की स्थिति बनी। पुलिस के अनुसार मुजफ्फरपुर के पैगम्बरपुर का निवासी अनिल पुत्र बिन्देश्वर प्रसाद यहां एक मिल में नौकरी करता है और मिल कॉलोनी में किराए से रहता है। मिल में कार्यरत एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग है। मंगलवार को युवती के परिजनों ने अनिल को उसके साथ देखा तो वे उसको मारने पीटने के लिए दौड़े। इस पर युवक दौडकऱ कॉलेज रोड स्थित प्रगति नगर पहुंचा और वहां कॉलोनी की दुर्गाबाई (65) पत्नी नंद किशोर कंसारा के घर में घुस गया।।
पूर्व में हुई वारदातों से लोगों ने समझा चोर : -मिल कार्मिक जब दुर्गाबाई के घर में घुसा तो उस समय वह अपने घर की भीतर भगवान की पूजा कर रही थी। इससे दुर्गा बाई को भनक नहीं लगी। घर के बाहर रामकन्या कंसारा एवं आरची दोनों दुर्गाबाई के घर के बाहर आकर बैठ गए। जैसे ही अनिल घर में दिखा तो महिलाएं घबरा गई और उन्होंने शोर शराबा करना शुरू कर दिया। इस पर कॉलोनी के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने अनिल को चोर समझ कमरे में बंद कर दिया। कॉलोनी में पूर्व में चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं। इसके अलावा कॉलोनी के लोगों ने कई चोरों के वीडियो फोटो भी बनाए हैं। ऐसे में अचानक एक घर में अज्ञात शख्स घुसा तो कॉलोनी के लोगों ने चोर समझ हंगामा खड़ा कर दिया। कॉलोनी के लोगों ने अनिल को चोर ही समझा और पुलिस के आने तक घर के भीतर ताला लगाकर बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अनिल से पूछताछ की तो हकीकत सामने आई

ट्रेंडिंग वीडियो