scriptचुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: सुलगती शराब की भट्टियों को किया ध्वस्त, बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त | action against illegal liquor destroyed Illegal liquor kilns banswara | Patrika News

चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: सुलगती शराब की भट्टियों को किया ध्वस्त, बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 12, 2019 07:38:46 pm

Submitted by:

abdul bari

( Arresting illegal liquor business ) आगामी नगर निकाय चुनाव ( local body election 2019 ) को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा पुलिस का अभियान जिले में जारी है। मंगलवार को सदर थाना एवं कुशलगढ़ थाना पुलिस ( banswara police ) ने कई जगह कार्रवाई करते हुए शराब की भट्टियों को नष्ट ( illegal liquor destroyed ) किया

action against illegal liquor destroyed Illegal liquor kilns banswara

action against illegal liquor destroyed Illegal liquor kilns banswara

बांसवाड़ा.

आगामी नगर निकाय चुनाव ( local body election 2019 in rajasthan ) को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा पुलिस का अभियान जिले में जारी है। मंगलवार को सदर थाना एवं कुशलगढ़ थाना पुलिस ( Banswara police ) ने कई जगह कार्रवाई करते हुए शराब की भट्टियों को नष्ट ( illegal liquor destroyed ) किया और बड़े पैमाने पर शराब जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। साथ ही मौके पर अवैध शराब के काम आने वाले संसाधनों को ध्वस्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी किया।
ब 170 लीटर हथकड़ शराब बरामद, पांच प्रकरण दर्ज ( banswara crime news )

पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने सीआई बाबूलाल के निर्देशन में तलवाड़ा चौकी इलाके के तलवाड़ा, खराड़ीफला, शीलाभीत, लालपुरा, नाथू खेड़ी गांव में कार्रवाई करते हुए 5500 लीटर देसी महुआ वॉश नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने के काम आने वाले संसाधनों को नष्ट किया गया और मौके से चार जनों को गिरफ्तार करते हुए करीब 170 लीटर हथकड़ शराब बरामद कर पांच प्रकरण दर्ज किए गए।

सुलगती हुई भट्टियों को ध्वस्त किया ( Arresting illegal liquor business )

मौके से सदर थाना पुलिस ने शीलाभीत निवासी सूखा पुत्र थावरा निनामा, विठला पुत्र मना चरपोटा, गौतम पुत्र रूपजी, लालपुरा निवासी लालू उर्फ लालिया पुत्र हीरा डिण्डोर तथा नाथूखेड़ी निवासी लक्ष्मण पुत्र कचरा पारगी को गिरफ्तार किया। वहीं कुशलगढ़ थाना पुलिस ने सीआई हनुवंत सिंह के निर्देशन में गांव ताम्बेश्वर अंदेश्वर झामरी, चिडि़यादेव, चिडि़या रांजी, सहित कई जगह देसी शराब की सुलगती हुई भट्टियों को ध्वस्त किया। मौके पर करीब एक हजार लीटर वॉश को नष्ट किया गया। इसके अलावा 50 लीटर देसी हथकड़ शराब जब्त की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो