scriptलॉकडाउन के बावजूद बेवजह गाडिय़ां दौड़ाने से बाज नहीं आ रहे लोग, 24 गाडिय़ां सीज, अब और बढ़ेगी सख्ती | Action will be taken against those who violate the lockdown in banswar | Patrika News

लॉकडाउन के बावजूद बेवजह गाडिय़ां दौड़ाने से बाज नहीं आ रहे लोग, 24 गाडिय़ां सीज, अब और बढ़ेगी सख्ती

locationबांसवाड़ाPublished: Apr 03, 2020 03:27:45 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Lockdown In Rajasthan, Coronavirus Update : कोतवाली सीआई खुद भी उतरे बाजार में, लॉकडाउन व धारा 144 के चलते अब और बढ़ेगी सख्ती

लॉकडाउन के बावजूद बेवजह गाडिय़ां दौड़ाने से बाज नहीं आ रहे लोग, 24 गाडिय़ां सीज, अब और बढ़ेगी सख्ती

लॉकडाउन के बावजूद बेवजह गाडिय़ां दौड़ाने से बाज नहीं आ रहे लोग, 24 गाडिय़ां सीज, अब और बढ़ेगी सख्ती

बांसवाड़ा. कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लॉकडाउन और धारा 144 के प्रावधान के बावजूद लोग बेवजह गाडिय़ां दौड़ाने से बाज नहीं आ रहे। इस स्थिति को संभालने गुरुवार को शहर में कोतवाली सीआई खुद पुराना बस स्टैंड चौराहे एवं अन्य इलाकों में कार्रवाई करते नजर आए। हालात यह है कि सुबह सब्जी-राशन की रियायत का फायदा उठा ही रहे हैं। इसके बाद भी दोपहर में कभी अस्पताल या दवा लेने जाने तो कभी और कुछ बहाना बनाकर कई लोग गाडिय़ां दौड़ा रहे हैं। इस बारे में सीआई भैयालाल आंजना ने बताया कि इसे काबू करने के लिए गुरुवार को दिनभर में 24 वाहन सीज किए गए। इनमें कुछ वाहनों पर साढ़े सात हजार का जुर्माना भी किया गया। इसके बाद भी लोग मनमानी करेंगे तो सख्ती बरतते हुए खुद के साथ दूसरों का जीवन संकट में डालने के आरोप में केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।
पुराने पास दिखाकर कर रहा गुमराह, पकड़ा गया : – शहर के आजाद चौक में बेवजह घूमते एक शख्स ने हद कर दी। उसने पास जारी होना बताया, तो जवानों ने दिखाने को कहा। इस पर उसने जो कार्ड दिखाया, उसे देखकर सभी दंग रह गए। वह पास मई,2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के गढ़ी क्षेत्र में दौरे के दौरान हुई जनसुनवाई के कार्यक्रम लिए जारी था और महज धोखा देने के लिए युवक इस्तेमाल कर रहा था। इस पर तत्काल उसकी गाड़ी सीज कर ली गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो