राजस्थान के किसानों को बड़ी राहत, सालों की पेंडेंसी होगी समाप्त
बांसवाड़ाPublished: Mar 09, 2023 02:13:21 pm
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में अजमेर डिस्कॉम ने किसानों को बड़ी राहत दी है। डिस्कॉम ने अधिकारियों को कृषि कनेक्शन शीघ्र जारी करने के आदेश दिए हैं।
बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में अजमेर डिस्कॉम ने किसानों को बड़ी राहत दी है। डिस्कॉम ने अधिकारियों को कृषि कनेक्शन शीघ्र जारी करने के आदेश दिए हैं। डिस्कॉम ने 31 दिसम्बर 2018 तक के पंजीकृत आवेदकों एवं सामान्य श्रेणी के अधिभावी प्राथमिकता वाले आवेदकों को 15 मार्च तक मांग पत्र जारी करने को कहा है। प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण के आदेशानुसार बजट घोषणा की पालना के लिए पेंडिंग कृषि कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए गए हैं।