scriptएम्बुलेंस कार्मिकों को दो माह से नहीं मिला वेतन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, धरना-प्रदर्शन की चेतावनी | Ambulance personnel did not receive salary for two months | Patrika News

एम्बुलेंस कार्मिकों को दो माह से नहीं मिला वेतन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 18, 2019 01:59:55 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

rajasthan latest news : प्रदेश स्तर पर संगठन ने किया निर्णय

एम्बुलेंस कार्मिकों को दो माह से नहीं मिला वेतन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

एम्बुलेंस कार्मिकों को दो माह से नहीं मिला वेतन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

बांसवाड़ा. दो माह से वेतन न मिलने पर प्रदेश में संचालित एम्बुलेंस सेवा 108 और 104 के कार्मिकों ने एक बार फिर विरोध शुरू कर दिया है। इस बार कार्मिक दो माह से वेतन न मिलने के कारण विरोध जात रहे हैं। इस संबंध में राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एम्बुलेंस सेवा 108,104 और बेस एम्बुलेंस के तहत संचालन संस्था के अधीन कार्मिकों को दो माह से वेतन नहीं मिला। वेतन के अभाव में दीपावली भी काली गुजरी है। इस माह की भी 16 तारीख निकल गई लेकिन संस्था ने भुगतान नहीं किया। रविवार से प्रदेश स्तर पर कार्मिकों ने बांह पर काली पट्टी बांध और वाहनों में काला झंडा लगाकर विरोध जताना शुरू किया है। शेखावत ने बताया कि इस वर्ष मार्च से संस्था वेतन को लेकर परेशान कर रही है। हाल ही में दीपावली से पूर्व वेतन देने के नाम पर यह कह कर पल्ला झाड़ लिया था कि राज्य सरकार संस्था को भुगतान नहीं कर रही है। लेकिन सरकार के द्वारा 13 करोड़ और 7 करोड़ रुपए का भुगतान करने के बाद भी संस्था कार्मिकों का वेतन नहीं दे रही है। यूनियन के बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सोनी ने बताया कि यदि सोमवार तक संस्था कार्मिकों के वेतन का भुगतान नहीं करती है तो कार्मिक जयपुर स्थित संस्था कार्यालय पर मंगलवार को धरना प्रदर्शन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो