scriptझुलसे मरीज को अस्पताल लाते समय कार्मिक ने रास्ते में रोक दी एम्बुलेंस, परिजनों से ऐंठे 200 रुपए, फिर पहुंचाया अस्पताल | Ambulance worker taken money from patient family members | Patrika News

झुलसे मरीज को अस्पताल लाते समय कार्मिक ने रास्ते में रोक दी एम्बुलेंस, परिजनों से ऐंठे 200 रुपए, फिर पहुंचाया अस्पताल

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 27, 2019 12:39:42 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

108 Ambulance Driver : परिजनों ने अस्पताल पहुंच जताया विरोध, घोड़ी तेजपुर से लाते समय कागदी पर कार्मिक ने रोक दी एम्बुलेंस और रुपए लेकर ही अस्पलाल लाया

banswara

झुलसे मरीज को अस्पताल लाते समय कार्मिक ने रास्ते में रोक दी एम्बुलेंस, परिजनों से ऐंठे 200 रुपए, फिर पहुंचाया अस्पताल

बांसवाड़ा. कथित 108 एम्बुलेंस कर्मियों की अब दबंगई जिले में खुलकर सामने आ गई है। ये मौके पर देरी से तो पहुंचते ही हैं, लेकिन अब इन्होंने मरीजों से लूट-खसोट करना भी शुरू कर दिया है। शुक्रवार को शहर में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है। एक मरीज को हॉस्पीटल पहुंचाने से पहले 108 एम्बुलेंस कार्मिक ने वाहन को रतलाम रोड स्थित कागदी पिकअप वियर पर खड़ा कर दिया और घायल तथा उसके परिजन से यह कहते हुए 200 रुपए ऐंठ लिए कि अगर वे रुपए नहीं देंगे तो उनको अभी वाहन से नीचे उतरना पड़ेगा। इसके बाद घबराए परिजनों ने आनन फानन में एम्बुलेंस कार्मिक को 200 रुपए दिए और फिर मरीज को हॉस्पीटल लेकर आए, लेकिन इस वाकये के बाद घायल के परिजनों ने हॉस्पीटल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया और कलक्टर से इसकी शिकायत करने पर अड़ गया। साथ ही रुपयों की रसीद लेने एवं प्रदर्शन करने की मांग पर अड़ गए।
बांसवाड़ा : टिकट का पैसा नहीं होने पर दिव्यांग युवक को बस से बीच रास्ते उतारा, नायाब तहसीलदार ने मदद कर वापस भेजा, पेश की मिसाल

यह बताई पीड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छोटी सरवन के पास खानपुरा निवासी धीरजमल पुत्र जोखिया ने बताया कि उसके उसके बेटे के ससुर प्रतापगढ़ के वड़लीखेड़ा निवासी शांति लाल (45) पुत्र वेस्ता मईड़ा शुक्रवार को मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। तभी उस पर विद्युत का तार टूटकर गिर पड़ा इससे झुलसने पर उसे घोड़ी तेजपुर ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति पर उसे बांसवाड़ा के लिए रैफर किया गया। परिजन उसे 108 एम्बुलेंस से बांसवाड़ा ला रहे थे। रास्ते में एम्बुलेंस कार्मिकों ने चाय नाश्ता किया। इसके बाद एम्बुलेंस को कागदी पिकअप वियर पर रोका दिया। साथ ही कहने लगे कि अगर 200 रुपए नहीं दोगे तो यहीं उतरना पडेग़ा। इस पर एम्बुलेंस कार्मिक को 200 रुपए दिए। इसके बाद वह मरीज को हॉस्पीटल लेकर आया। इस वाकये के बाद परिजनों ने एम्बुलेंस कार्मिक के खिलाफ मोर्च खोल दिया और जबरन 200 रुपए ऐंठने व रास्ते में मनमानी का भी आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि इसकी कलक्टर से शिकायत भी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो