पति के पार्टी में जाने से नाराज पत्नी ने मौत को लगाया गले!
मोटागांव क्षेत्र का मामला, दूसरे दिन शाम तक चला भांजगड़ा, शाम को रजामंदी पर कराया पोस्टमार्टम, सौंपा शव
बांसवाड़ा
Published: February 18, 2022 02:05:32 am
बांसवाड़ा. जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र में सालभर पहले ब्याही एक युवती ने अपने ससुराल में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। इनकार के बावजूद पति के नोतरे में जाने से खफा होकर उठाए इस कदम पर सभी सन्न रह गए। दूसरी ओर, मृतका के पीहर पक्ष ने हत्या कर लटकाने का आरोप लगाते हुए बवाल किया। इसे लेकर भांजगड़ा चलने से दूसरे दिन पुलिस कार्रवाई अटकी रही। आखिर गुरुवार शाम को समझाइश पर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जा सका। प्रकरण में अब अग्रिम जांच एसडीएम, घाटोल कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार बुधवार को दोपहर में बस्सी आड़ा पंचायत क्षेत्र के बियापाड़ा गांव में 22 वर्षीया कृपा पत्नी गट्टू मईड़ा के ससुराल में फंदे से लटकने की इत्तला मिली। इस पर थानाधिकारी धनपतसिंह के नेतृत्व में पुलिस दल पहुंचा। यहां दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसने पर भीतर कृपा की लाश लटकी मिली। थानाधिकारी सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मंगलवार रात को गट्टू अपने रिश्तेदार के यहां नोतरे में होने जा रहा था। इस दौरान कृपा ने उसे नाचने-कूदने जाने से इनकार किया। इसे अनसुना कर गट्टू चला गया और बुधवार तड़के चार बजे लौटा। आकर दरवाजा खटखटाने पर कृपा ने नहीं खोला तो उसने नाराज होकर सोई होना समझा और खुद पास के कमरे में जाकर सो गया। फिर बुधवार दोपहर में जब गट्टू उठा, तब पता चला कि कृपा कमरे से बाहर निकली ही नहीं है। घबरा कर उसने जाकर दरवाजा धकेला पर अंदर से बंद मिला। फिर उसने गांव के लोगों को बुलाया। बाद में सूचना पाकर पुलिस पहुंचने पर गेट तोडऩा पड़ा। मृतका की शादी को सालभर ही हुआ था। इसकी जानकारी देने पर मृतका के पीहर भोयर गांव से परिजन पहुंचे। उन्होंने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए रोष जताना शुरू कर दिया। इस पर जैसे-तैसे समझाइश कर पुलिस ने मौका कार्रवाई की। शाम तक शव एमजी अस्पताल बांसवाड़ा की मोर्चरी भेज पाने से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। इसके बाद गुरुवार सुबह फिर कार्रवाई के प्रयास हुए, लेकिन मोर्चरी के बाहर दो पक्षों के बीच गहमागहमी बनी रही। भांजगड़े में सफलता नहीं मिलने पर पीहर पक्ष ने पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर परिवाद दिए और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने पर परिजन सहमत हुए तो मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शाम को शव सौंपा गया। शादी को सालभर ही होने के मद्देनजर मामले की जांच एसडीएम घाटोल को सौंपी गई है।

पति के पार्टी में जाने से नाराज पत्नी ने मौत को लगाया गले!
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
