बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : अंजुमन सदर सोहराब हत्याकांड का शूटर कोटा से गिरफ्तार, जगह बदल-बदल कर काट रहा था फरारी

Banswara Crime News : अंजुमन सदर सोहराब हत्याकांड का शूटर कोटा से गिरफ्तार, जगह बदल-बदल कर काट रहा था फरारी

बांसवाड़ाJan 28, 2020 / 01:15 pm

deendayal sharma

बांसवाड़ा : अंजुमन सदर सोहराब हत्याकांड का शूटर कोटा से गिरफ्तार, जगह बदल-बदल कर काट रहा था फरारी


बांसवाड़ा. शहर में सवा साल पहले हुए बहुचर्चित अंजुमन सदर सोहराब खां की गोली मारकर हत्या के मामले में वांछित शूटर को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कोटा से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने बताया कि 7 अक्टूबर 2017 को बांसवाड़ा के तत्कालीन अंजुमन सदर सोहराब खां उर्फ गोटा की राजतलाब पर चार-पांच बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मोटर साइकिलों पर बैठकर फरार हो गए थे। लोगों द्वारा पीछा करने पर आरोपी श्रीराम कॉलोनी मे फायरिंग करते हुए दाहोद की तरफ भाग छूटे। इस हत्याकांड से शहर का माहौल खराब होने से एकबारगी कानून व्यवस्था भी प्रभावित हुई। वारदात पर राजतालाब क्षेत्र निवासी अमजद उर्फ अट्टू की रिपोर्ट पर केस दर्ज हुआ। मामले में कुख्यात अपराधी सिराज सहित 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान से सामने आया कि भूमि विवाद के चलते सिराज ने झालावाड़ से भाड़े के शूटर बुलाकर सोहराब की हत्या करवाई।
इनमें शामिल शूटर कासम, अकीब उर्फ लाला, अमन संजरी, आसीफ उर्फ मोहम्मद आसीफ पकड़ लिए गए, जबकि पुरानी जेल रोड, इमाम सागर कोठारी भवन के पीछे झालावाड़ निवासी जाहिद हुसैन उर्फ गोलू फरार हो गया। झालावाड़, कोटा आदि जगह लगातार दबिश देने पर वह हाथ नहीं आया और ठिकाने बदल बदल कर फरारी काटता रहा। फिर जाहिद हाल ही कोटा शहर पुलिस ने मुंबई में पकड़ा गया। इसकी इत्तला पर कोतवाली से एएसआई गोविन्दसिंह, कांस्टेबल सुखराम व सुनील विश्नोई की टीम कोटा गई और वहां से बापर्दा लाकर कोर्ट में पेश किया। सीआई भैयालाल आंजना ने बताया कि कोर्ट ने उसकी शिनाख्त परेड कराने के लिए भेजन का आदेश दिया। अब पहचान परेड के बाद आरोपी को दोबारा रिमांड लेकर अनुसंधान किया जाएगा।
दरगाह की टापरी में छिपा था ईनामी आरोपी जाहीद : – सीआई आंजना के अनुसार आरोपी जाहीद कोटा के केथुनीपोल थाना क्षेत्र मे हुए हत्या के आरोपियों के साथ मुम्बई शहर में बाबा दमदार शाह दरगाह की टापरी मे छिपा हुआ था। धरपकड़ के बाद कोटा लाया गया था। जाहीद जिले के टॉप 10 वांछित अपराधियों मे शामिल है, जिन पर मार्च 2019 में गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने पकडऩे या पकड़वाने वाले व्यक्ति को 1 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की थी। जाहीद झालावाड़ शहर कोतवाली का आदतन अपराधी है। इसके खिलाफ झालावाड़ के अलावा, कोतवाली बारां सहित अन्य थानों में हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने व फिरौती के 4 प्रकरण दर्ज होकर चालान भी हुए हैं।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : अंजुमन सदर सोहराब हत्याकांड का शूटर कोटा से गिरफ्तार, जगह बदल-बदल कर काट रहा था फरारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.