scriptबांसवाड़ा : गोविंद गुरु कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाओं को नवाजा | Annual award distribution ceremony of Govind Guru College | Patrika News

बांसवाड़ा : गोविंद गुरु कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाओं को नवाजा

locationबांसवाड़ाPublished: Feb 13, 2020 12:59:03 pm

Govind Guru College Banswara : ‘भविष्य निर्माण के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखें’

बांसवाड़ा : गोविंद गुरु कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाओं को नवाजा

बांसवाड़ा : गोविंद गुरु कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाओं को नवाजा

बांसवाड़ा. ‘जीवन में सफलता के लिए शिक्षा और ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है। भविष्य निर्माण के लिए आत्मविश्वास के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण भी होना चाहिए।’ यह बात बुधवार को गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जीजीटीयू के कुलपति कैलाश सोडाणी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पुरस्कार विद्यार्थियों को आगे बढऩे की प्रेरणा देते है। कुलपति ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियां गिनाई और सतत प्रयासों, वृक्षारोपण, कानून की पालना आदि का महत्व बताया। समारोह का आरंभ सरस्वती आराधना और गोविंद गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। डॉ. महेंद्र प्रसाद सलारिया ने अतिथियों का परिचय, पुरस्कार वितरण का महत्व और छात्रसंघ कार्यकारिणी का धन्यवाद दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कार्यवाहक प्राचार्य बीके शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आरएएस रामचंद्र खराड़ी ने संबोधन में गोविंद गुरु का जीवन परिचय देते हुए विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण, चरित्र निर्माण और स्वावलंबी बनने की सीख दी।
इन प्रतिभाओं को नवाजा : – समारोह में छात्रसंघ अध्यक्ष और कार्यकारिणी को ट्रॉफी सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही वार्षिक परीक्षा 2018-19 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों, रोवर रेंजर स्काउटिंग के विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट सौरव सोलंकी, एनसीसी गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक, महिला प्रकोष्ठ, एनएसएस, योजना मंच, ट्राइबल स्टडी सेंटर, रक्तदान शिविर सहित अन्य आयोजनों में भाग लेने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कार से नवाजा।
यह रहे मौजूद : – कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. डीके जैन, शोध निदेशक डॉ. महिपालसिंह राव, एबीवीपी प्रांत सहमंत्री दिनेश राणा के अतिरिक्त डॉ. महेंद्र सलारिया, नीतेश पारगी, प्रांजल कलाल, डा. राजेश जोशी, सांवरिया गर्ग, डॉ. अंजना राठी, डॉ. प्रमोद वैष्णव, रामराज सिंह, डॉ. महेंद्र मीणा, डॉ. एफएस भगोरा, डॉ. केबीएस राठौड़, फिरोज खान, शिवलाल परमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन डॉ. लोकेंद्र कुमार ने किया। आभार डॉ. लक्ष्मण सरगड़ा ने व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो