script

बांसवाड़ा : अरथूना-माही महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा, कार्यक्रमों में नयापन लाने पर जोर

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 21, 2018 02:53:52 pm

www.patrika.com/banswara-news

banswara

बांसवाड़ा : अरथूना-माही महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा, कार्यक्रमों में नयापन लाने पर जोर

बांसवाड़ा : अरथूना-माही महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा, कार्यक्रमों में नयापन लाने पर जोर
बांसवाड़ा. जिले को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए सात से नौ जनवरी को होने वाले अरथूना-माही महोत्सव की तैयारियों के संबंध में चर्चा के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने गुरुवार को जिला पर्यटन उन्नयन समिति के योजना प्रभाग की बैठक ली। बैठक में कलक्टर प्रसाद ने फेस्टीवल को यादगार बनाने के लिए प्रयास करने को कहा। उन्होंने अरथूना तथा कुशलबाग मैदान में होने वाली रंगारंग सांस्कृतिक निशा को बेहतर बनाने कलाकारों के चयन पर समिति सदस्यों से चर्चा कर कहा कि इस बार पूर्व के कार्यक्रमों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने दोनों सांस्कृतिक निशाओं में ख्यातनाम कलाकार को आमंत्रित करने के लिए तैयार किए गए पैनल पर चर्चा भी की। कलक्टर ने जिले की कला, संस्कृति व परपंराओं को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से बांसवाड़ा कॉर्निवल में समाजों की सहभागिता, परंपरागत वेशभूषा, आभूषण, वाद्ययंत्र व नृत्यों की प्रस्तुतियों व झांकियों को प्रस्तुत करने, शोभायात्रा आदि के संबंध में चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि महोत्सव का आगाज अरथूना से किया जाएगा।
इसके तहत अरथूना में रात्रि में कोणार्क फेस्टीवल की तर्ज पर प्राचीन मंदिरों के आगे आकर्षक शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियों को देखते हुए मंदिरों पर की जाने वाली आकर्षक रंगीन रोशनी की विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके अलावा आठ जनवरी को कूपड़ा तालाब पर होने वाले बर्ड फेस्टीवल की जिम्मेदारी जीजीटीयू को दी गई। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी। साथ ही माही बांध के बैकवाटर में टापुओं पर होने वाले आईलैंड फेस्टीवल में लंगा-मांगणियार दल की प्रस्तुति, नौ जनवरी को गेमन पुल पर नौकायन प्रतियोगिता, एडवेंचर एक्टिविटीज की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। समिति के संरक्षक जगमालसिंह बांसवाड़ा, जनसंपर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा, सचिव हेमांग जोशी, अभिनव शिक्षा समिति की सुश्री मालिनी काले सहित सदस्यों ने विभिन्न आयोजनों पर सुझाव प्रस्तुत किए।

ट्रेंडिंग वीडियो