scriptपति की मौत के बाद फर्जी बीमा कराया, फिर अस्पताल में मृत्यु बताकर क्लेम उठाने की कोशिश, पत्नी और डाक्टर गिरफ्तार | Attempt to take a fake insurance claim in banswara | Patrika News

पति की मौत के बाद फर्जी बीमा कराया, फिर अस्पताल में मृत्यु बताकर क्लेम उठाने की कोशिश, पत्नी और डाक्टर गिरफ्तार

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 06, 2019 04:28:55 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से फर्जी क्लेम उठाने का प्रयास

banswara

पति की मौत के बाद फर्जी बीमा कराया, फिर अस्पताल में मृत्यु बताकर क्लेम उठाने की कोशिश, पत्नी और डाक्टर गिरफ्तार

सागवाड़ा/डूंगरपुर/बांसवाड़ा. पति की मृत्यु के बाद षडय़ंत्रपूर्वक बीमा कराने, फिर अस्पताल में भर्ती और मौत बताकर बीमा क्लेम उठाने की कोशिश करने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। मामले में बीमा कंपनी से जुड़े कार्मिकों की भूमिका भी संदिग्ध है। पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी के अनुसार जोधपुर हाल बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर ब्रांच मैनेजर रूपसिंह पुत्र अशोक चौहान ने वमासा निवासी शोभा पत्नी नितेश गमोट तथा बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नवल प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच एसआई पारसमल को सौंपी गई थी।
2016 में मौत, 2017 में अस्पताल में भर्ती बताया
जांच में सामने आया कि शोभा के पति नितेश की मृत्यु 28 सितम्बर, 2016 को हो गई थी। नितेश की मृत्यु के बाद काका ससुर प्रभाशंकर एवं उसके रिश्तेदार संदीप पंड्या ने नितेश के दस्तावेज लेकर अपने साथी दीपक पंड्या व सुरेंद्र गामोठ के साथ मिलकर बांसवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पीटल में 22 अगस्त, 2017 को दोपहर 12.30 बजे पहले भर्ती दिखाया और फिर दोपहर 1.21 बजे मृत घोषित कराया। क्लेम उठाने की नीयत से शोभा ने अपने पति नितेश की पांच लाख रुपए की बीमा पॉलिसी जारी करवाई थी। इसके बाद चिकित्सक ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया। पुलिस ने शोभा और चिकित्सक देलवाड़ा हाल चिकित्साधिकारी महात्मा गांधी हॉस्पीटल बांसवाड़ा के डा. राजमल पुत्र हरीशचंद्र बामणिया को भी गिरफ्तार कर लिया।
2 करोड़ की लागत से बना पुल आवागमन के 8 दिनों में धंसा, पहली बारिश में खुल गई गुणवत्ता की पोल, लोगों में आक्रोश

फर्जी प्रमाणपत्र के दस हजार लिए
डा. बामणिया ने दीपक पंड्या सहित अन्य से 10 हजार रुपए लेकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र देना स्वीकार किया। शोभा गामोठ की ओर से संदीप पण्ड्या एवं अन्यों लोगों को मृत्यु के बाद पॉलिसी कराने के बदले 50 हजार रुपए देना बताया। दीपक पंड्या, संदीप पंड्या एवं अन्य ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर जयपुर से बीमा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव एवं एजेंट नवल प्रजापति से मिलकर उक्त पॉलिसी करवाई थी।
फर्जीवाड़े में काफी समय से सक्रिय थे
जांच में पता चला कि डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा क्षेत्र में दीपक पंड्या एवं संदीप काफी समय से सक्रिय हैं। फर्जी एलआईसी कर उसका क्लेम उठाते थे। इनके द्वारा बीमा की प्रीमियम राशि खुद ही जमा करवाई जाती थी तथा संबंधित कंपनी वालों से भी मिलकर लगातार इस तरह का फर्जीवाड़ा करना सामने आया है। उक्त गिरोह के लोगों द्वारा प्रतापगढ़, जयपुर, डूंगरपुर, उदयपुर एवं बांसवाड़ा में अलग-अलग एजेंटों के मार्फत फर्जी एलआईसी कर क्लेम किया जाता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो