scriptबांसवाड़ा : शहर में धूम मचाते 7 बाइकर्स गिरफ्तार, तेज आवाज करने वाली 10 मोटरसाइकिलें जब्त | Banswara : 7 Bikers arrested, Police seized 10 bikes | Patrika News

बांसवाड़ा : शहर में धूम मचाते 7 बाइकर्स गिरफ्तार, तेज आवाज करने वाली 10 मोटरसाइकिलें जब्त

locationबांसवाड़ाPublished: Jan 28, 2020 01:02:03 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

लोगों के लिए सिरदर्द बने चालकों पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
 
 

बांसवाड़ा : शहर में धूम मचाते 7 बाइकर्स गिरफ्तार, तेज आवाज करने वाली 10 मोटरसाइकिलें जब्त

बांसवाड़ा : शहर में धूम मचाते 7 बाइकर्स गिरफ्तार, तेज आवाज करने वाली 10 मोटरसाइकिलें जब्त

बांसवाड़ा. शहर में लोगों के सिरदर्द बन चुके तेज आवाज वाली मोटरसाइकिलें चलाने वालों की सोमवार को पुलिस ने खबर ली। इनकी टोह लेकर एक के बाद एक, कुल दस तेज साइलेंसर लगी

पावर बाइक्स जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुछ युवा उलझ गए, तो सख्ती दिखाते हुए 7 चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि कोतवाली में आयोजित सीएलजी तथा शांति समिति की बैठकों में
भी युवकों द्वारा पावर बाइक के साईलेंसर बदलवाकर तीखी या पटाखे जैसी आवाज की बनाकर फर्राटे से गाडिय़ां दौड़ाकर लोगों को परेशान करने की शिकायत उठी थी। इससे एक-दो बुजुर्ग राहगीर चौंककर गिरने से चोटिल भी हुए। इस समस्या पर कोतवाली सीआई भैयालाल आंजना ने प्लान कर 9 सादा वस्त्रधारी मोटरसाइकिल सवार जवानों का दल गठित किया और सभी को वायरलेस हेंडसेट देकर शहर में अलग-अलग स्थानों पर तैनात करते हुए कार्रवाइयां की गईं। इस दौरान
पाला रोड, नई आबादी, हाउसिंग बोर्ड, खांदू कॉलोनी, कागदी आदि स्थानो पर तेज आवाज वाली बाइकों से स्टंट करते और न्यूसेंस फैलाते युवकों से 10 गाडिय़ां जब्त की गई।
गाडिय़ों के साथ ये चढ़े हत्थे

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाइयों के दौरान कुछ चालक पुलिसकर्मियों से तनातनी करने लगे। इस पर शांतिभंग करने के आरोप में चंदूजी का गढ़ा निवासी पंकज पुत्र नारायणलाल, आकाश यादव, जितेंद्र पुत्र गौतम मकवाना अरुण पुत्र नानू मकवाना, वाडिया कॉलोनी निवासी दीपेश पुत्र लीलाधर जोशी, सुभाषनगर निवासी कृतिक तथा सरेड़ी बड़ी निवासी हितेंद्र पुत्र रमेशचंद्र जोशी को गिरफ्तार किया गया।
खुलवाए साइलेंसर, कराया पाबंद
कार्रवाई के बाद पकड़ी गई मोटरसाइकिलें थाने लाकर उनके साइलेंसर खुलवाकर जब्त किए गए। साथ ही गिरफतार चालकों को एसडीएम कोर्ट में पेश कर पाबंद कराया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो