scriptबांसवाड़ा : अहमदाबाद से निकली युवती को घर पहुंचाया | Banswara: A girl from Ahmedabad was brought home | Patrika News

बांसवाड़ा : अहमदाबाद से निकली युवती को घर पहुंचाया

locationबांसवाड़ाPublished: Mar 30, 2020 01:11:30 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

कोरोना का कहर : जरूरतमंदों की कर रहे मदद

बांसवाड़ा : अहमदाबाद से निकली युवती को घर पहुंचाया

बांसवाड़ा : अहमदाबाद से निकली युवती को घर पहुंचाया

परतापुर. कोरोना वायरस को लेकर देश भी में लागु किए गए लॉकडाउन के बीच अहमदाबाद से अपने घर जाने निकली एक युवती को गढ़ी उपखण्ड प्रशासन द्वारा रविवार को घर पहुंचाया गया। उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक ने बताया कि कटुम्बी (दानपुर) निवासी सीमा (22) पुत्री भेमा भील अहमदाबाद में मजदूरी के लिए गई थी। जहां से पलायन कर अन्य लोगों के साथ अपने घर के लिए निकली। लेकिन जानकारी के अभाव में वह पीछे छूट गई। किसी तरह रतनपुर बोर्डर पहुंची। जहां से सरेड़ीबड़ी के दो लोगों के साथ अगरपुरा तक आ गई। जहां से साथ आएं दोनों लोग अपने गांव चले गए। युवती अकेली रह गई। जिसकी सूचना मिलने पर कार्यवाहक तहसीलदार उज्जवल जैन को भेजकर युवती को घर कटुम्बी पहुंचाया गया। खटीक ने बताया कि इसके अलावा गढ़ी उपखण्ड क्षेत्र में फेरी आदि का धंधा करने वाले उत्तरप्रदेश के 52 लोगों को गढ़ी से बांसवाड़ा भेजा गया। जहां से वह अजमेर होकर अपने गांव जाएगे। जिला प्रशासन की ओर से उपखण्ड स्तर पर दो रोड़वेज एवं दो निजी बसें उपलब्ध करवाई गई है। जिसके माध्यम से पलायन कर आने वाले लोगों को मुख्य मार्ग पर गांव के नजदीकी स्टैशनों पर छोड़ा जा रहा है। इधर, दूसरी ओर प्रशासन की सख्ती के बाद भी बेवजह घूमने वाले लोगों की आवाजाही रविवार को भी बनी रही। गढ़ी जैन समाज की ओर से जरूरतमंदों के लिए उपखण्ड कार्यालय में राशन सामग्री जमा करवाई गई है। क्षेत्र के भगोरा पंचायत के नाटावाड़ा गांव में रविवार को भामाशाहों के सहयोग से सरपंच लक्ष्मण चरपोटा की उपस्थिति में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की गई। जिसमें वार्ड पंच मणिलाल मालीवाड, वीरपालसिंह झाला, शकुंतला वैष्णव, समाजसेवी शंकरलाल कटारा आदि ने सहयोग दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो