Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन ने शादी करवाने से किया इनकार, तो छोटे भाई ने स्वयं के पेट में घोंप ली तलवार

Banswara News घाटोल थाना क्षेत्र के लखेरिया गांव में बहन के शादी नहीं करवाने की उलहाना से नाराज भाई ने परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में खुद के पेट में तलवार घोंप ली। गंभीर हालत में एमजी अस्पताल लाया गया।

2 min read
Google source verification
banswara news

Banswara News : बांसवाड़ा। घाटोल थाना क्षेत्र के लखेरिया गांव में बहन के शादी नहीं करवाने की उलहाना से नाराज भाई ने परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में खुद के पेट में तलवार घोंप ली। गंभीर हालत में एमजी अस्पताल लाया गया। यहां से उसे उदयपुर रेफर किया गया।

पुलिस ने बताया कि घायल युवक संजय (25) पुत्र ओंकार के घर पर गुरुवार रात परिजन आपस में बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान बड़ी बहन ने मजाक में भाई को उलहाना देते हुए कहा कि तू तो शराब पीता है। इसलिए तेरी शादी नहीं कराएंगे। इस पर संजय गुस्सा गया। साथ ही कमरे से तलवार निकाल लाया। परिजनों के के सामने स्वयं के पेट में तलवार मार ली, जिससे परिजन भी घबरा गए।

गंभीर हालत में घायल को इलाज के लिए घाटोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांसवाड़ा एमजी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने युवक को उदयपुर रेफर कर दिया। मामले में अभी तक परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं सौंपी है।

यह भी पढ़ें : मूसल से पीट-पीट कर हत्या कर शव घर के अंदर लटकाया, मृतका के 3 माह पहले ऑपरेशन से बेटा हुआ

5 दिन पहले ही घर आया था

एएसआई मेघराज ने बताया कि फिलहाल युवक के बयान नहीं लिए जा सके हैं, क्योंकि गंभीर स्थिति के कारण डॉक्टरों ने मना कर दिया। परिजनों व अन्य लोगों से जानकारी मिली है कि घायल युवक शराब का आदी है। वो गुजरात में मजदूरी करता है। 5 दिन पहले ही वो घर आया उसकी बड़ी बहन भी घर आई थी।

इस दौरान आपसी हंसी-मजाक के बीच यह घटना हुई। बयान के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। घायल युवक के परिवार में संजय समेत दो भाई हैं। दोनों मजदूरी करते है। चार बहनें हैं, जिनमें दो शादीशुदा है। माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। घटना के समय तीन बहनें और भाई घर पर ही थे।