scriptबांसवाड़ा में फैल रही भ्रष्टाचार की अमरबेल, ACB ने चार महीनों में चार सरकारी कार्मिकों को रिश्वत लेते दबोचा | Banswara Anti Corruption Bureau took action against bribery personnel | Patrika News

बांसवाड़ा में फैल रही भ्रष्टाचार की अमरबेल, ACB ने चार महीनों में चार सरकारी कार्मिकों को रिश्वत लेते दबोचा

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 02, 2019 03:29:01 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Banswara Anti Corruption Bureau : सरकारी दफ्तरों में जनता का काम, अफसर-कार्मिकों का ईमान गुमनाम

crime/acb

बांसवाड़ा में फैल रही भ्रष्टाचार की अमरबेल, ACB ने चार महीनों में चार सरकारी कार्मिकों को रिश्वत लेते दबोचा

बांसवाड़ा. सरकारी महकमों में ऊपर से नीचे तक कतिपय अफसर और कर्मचारी भ्रष्टाचार की दीमक से व्यवस्था को खोखला करने पर आमादा हैं। कहीं आटे मे नमक जितना तो कहीं ज्यादा से ज्यादा के लिए ईमान डोल रहा है। कभी नियमों का हवाला देकर काम करने के लिए गलियां निकालकर पैसा वसूल रहे हैं तो कहीं काम जल्दी करने के नाम पर वसूली हो रही है और कहीं ब्लैकमेल कर लूट हो रही है। आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले के सरकारी महकमे भी इस बीमारी से अछूते नहीं हैं। इसकी झलक समय समय पर अफसर और कार्मिकों के रिश्वत लेते धरे जाने के मामलों से सामने भी आ रही है। जिले में पिछले चार माह में हर माह कोई न कोई कार्मिक रिश्वत लेते धरा गया। गिरफ्त में तो बहुत कम आ रहे हैं अन्यथा इस बीमारी की जड़ें गहरे से पैठ किए हुए है। गौरतलब है कि जिले में रिश्वत के पकड़ में आए मामलों को देखें तो सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार राजस्व विभाग में सामने आया है।
बांसवाड़ा ACB की बड़ी कार्रवाई, नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा

इस वर्ष ये आए पकड़ में
9 अप्रेल 2019- अरथूना पंचायत वरिष्ठ लिपिक भरत मनात व सुपरवाईजन गणेश लबाना 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़े। मुख्य आरोपी पंचायत प्रसार अधिकारी मुकेश मोड फरार हो गया था।
8 मई 2019- गिरदावर रमेश चन्द्र कलक्ट्री परिसर के रिकॉर्ड रूप से पकड़ा।
21 जून 2019 – दानपुर इलाक के पटवारी नारायण लाल को पकड़ा।
30 जुलाई 2019- नगर परिषद का स्वास्थ्य निरीक्षक साहिद खान को पकड़ा।
40 हजार रुपए की रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक को बांसवाड़ा एसीबी ने पकड़ा, एक साथी मौके से फरार

साल दर साल ये पकड़े गए रिश्वत लेते
वष विभाग पद रिश्वत राशि
2011 आबकारी सीआइ 3500
2012 पशुपालन विभाग उप निदेशक 500
2013 आरएसईबी तकनीकी सहायक 4700
2013 राजस्व पटवारी सालिया 13000
2013 राजस्व पटवारी कुशलगढ़ 4500
2013 पुलिस एएसआई 3000
2014 राजस्व पटवारी गामड़ी 2500
2014 जिला परिषद एईएन, एक्सईएन व जेईएन – 30000
2014 बीएसएनाएल उप मण्डल अभियंता बागीदौरा एक हजार
2015 पंचायत राज बीडीओ छोटी सरवन 15 हजार
2015 पंचायतराज गढ़ी बीडीओ एक हजार
2015 विधि घाटोल सिविल न्यायाधीश यूडीसी 5 हजार
2016 राजस्व तहसीलदार 12 हजार
2017 पुलिस सदर थाना एसआई
2017 माही एईएन एक लाख
2017 शिक्षा प्राचार्य डडूका 10 हजार
2018 पुलिस सदरथाना एएसआई 10 हजार
2018 शिक्षा प्राचार्य मोटी टिम्बी 25 हजार
2018 पुलिस सिपाही गढ़ी थाना 3 हजार
2018 राजस्व पटवारी पाड़ी कला 600
2018 पुलिस चौकी प्रभारी तांबेसरा 15 हजार
2018 पुलिस अरथूना थाना सिपाही 10 हजार
2018 पुलिस सेनावासा चौकी प्रभारी 5 हजार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो