scriptबांसवाड़ा : अनदेखी से निशुल्क दवा एवं जांच योजना में लगे कार्मिकों में रोष | Banswara : Banswara: Due to negligence Employess getting harresed | Patrika News

बांसवाड़ा : अनदेखी से निशुल्क दवा एवं जांच योजना में लगे कार्मिकों में रोष

locationबांसवाड़ाPublished: Feb 17, 2020 11:31:07 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

प्रशासन को पांच सूत्री ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
 

बांसवाड़ा : अनदेखी से निशुल्क दवा एवं जांच योजना में लगे कार्मिकों में रोष

बांसवाड़ा : अनदेखी से निशुल्क दवा एवं जांच योजना में लगे कार्मिकों में रोष

बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना में संविदा पर लगे कार्मिकों में उनकी मांगों पर सरकार की ओर से सुनवाई नहीं होने से रोष है। इसे लेकर सोमवार को अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ के बैनर तले बांसवाड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त कलक्टर को पांच सूत्री ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग दोहराई।
ज्ञापन में बताया गया कि वे बीते सात सालों से सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन मशीन विथ मैन संविदाकर्मियों को वेतन देय है, उतना भी नहीं मिल रहा है। महासंघ ने कार्मिकों को मेडिकल सूचना सहायक के पद सृजित कर भर्ती करने, सभी के अनुबंध मेडिकल रिलीफ सोसायटी के जरिए कराने और दूसरे काम नहीं थोपकर केवल दवा व जांच योजना में ही इस्तेमाल सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं, पूर्व में भी कार्मिकों को इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ चुका है। गौरतलब है कि विभाग में अनुबंध पर कार्यरत अन्य कार्मिकों को भी मानदेय संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो