scriptबांसवाड़ा : बोकड़ाखेरा पहाड़ी पर दूसरी बार आग से पेड़ जले | Banswara: Burning tree for the second time on the Bokdakhera Hill | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : बोकड़ाखेरा पहाड़ी पर दूसरी बार आग से पेड़ जले

ग्रामीणों ने की मशक्कत

बांसवाड़ाApr 06, 2020 / 12:52 am

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा : बोकड़ाखेरा पहाड़ी पर दूसरी बार आग से पेड़ जले

बांसवाड़ा : बोकड़ाखेरा पहाड़ी पर दूसरी बार आग से पेड़ जले

ठीकरिया. ग्राम पंचायत नवागांव के बोकड़ाखेरा पहाड़ी पर आग लगने से कई पेड़ जल गए। इस दौरान वन समिति नवागांव के युवाओं ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझ पाई। वन समिति अध्यक्ष सूरज रावत ने बताया कि इस पहाड़ी पर दूसरी बार आग लगी है। अज्ञात व्यक्ति शिकार करने के लिए यहां पर आते हैं। उसके बाद आग लगा कर चले जाते हैं। इस संदर्भ में सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, परन्तु अभी तक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान समिति के सदस्य सूरज रावत, दीपाल, रमेश, चंपा, धुलजी भाई, उमाशंकर, लाडजी आदि वन समिति के सदस्यों ने आग बुझाने के लिए सहयोग किया।
मानगढ़ जंगल भी धधका
हाल ही में मानगढ़ पहाड़ी के पारस स्थित जंगल भी धधक चुका है। जहां ग्रामीणों ने ही मेहनत कर आग पर काबू पाया। वहां पर ग्रामीणों को आग बुझाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी क्यों कि दुर्गम रास्ते होने के कारण फायर बिग्रेड वहां नहीं पहुंच सकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो