script

बांसवाड़ा:मसीही समाजजनों ने घरों में ही मनाया खजुर रविवार

locationबांसवाड़ाPublished: Apr 06, 2020 12:29:17 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

कोरोना वारियर्स के लिए की विशेष प्रार्थना

बांसवाड़ा:मसीही समाजजनों ने घरों में ही मनाया खजुर रविवार

बांसवाड़ा:मसीही समाजजनों ने घरों में ही मनाया खजुर रविवार

बांसवाड़ा. मसीही समाज की ओर से खजुर रविवार का पर्व घरों में रहकर आस्थापूर्वक मनाया गया। लोगों ने घरों में ही विशेष प्रार्थनाएं की और पवित्र बाइबिल को पढ़ा। राजस्थान के धर्मगुरु बिशप राइट रेव्हरेंड दरबारा सिंह ने अपने परिवार के साथ घर में खजुर रविवार की आराधना की। बांसवाड़ा शरणस्थान चर्च के सभी मसीही परिवार फेसबुक और यूट्यूब लाइव के माध्यम से आराधना में शामिल हुए। बिशप ने बताया कि आज के दिन प्रभु यीशू ने यरूश्लेम में प्रवेश किया था और समस्त बुराईयों पर विजय प्राप्त की थी। उस समय एक बड़ी भीड़ होशन्ना के नारे लगा रही थी। जिसका अर्थ है अभी हमें बचा। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना की महामारी से बचने के लिए प्रभु से प्रार्थना करें। अभी प्रार्थना, उपवास और परीक्षा का समय है। जैसे प्रभु की विजय हुई वैसे ही लोगों को भी इस महामारी से विजय प्राप्त होगी। प्रशासन का सहयोग करें। इसके बाद पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों के लिए प्रार्थना की गई। वहीं, जिले में कई स्थानों पर धार्मिक आयोजन हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो