scriptनगर परिषद चुनाव में वार्ड आरक्षित रहने पर किया खुशी का इजहार, शाम को दिल का दौरा पडऩे से पार्षद डामोर का निधन | Banswara City Council Councillors Sita Damor passed away | Patrika News

नगर परिषद चुनाव में वार्ड आरक्षित रहने पर किया खुशी का इजहार, शाम को दिल का दौरा पडऩे से पार्षद डामोर का निधन

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 19, 2019 12:26:09 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Nagar Parishad Banswara, Parshad Sita Damor : नगर परिषद के आंबावाड़ी क्षेत्र के वार्ड की पार्षद थी सीता डामोर

नगर परिषद चुनाव में वार्ड आरक्षित रहने पर किया खुशी का इजहार, शाम को दिल का दौरा पडऩे से पार्षद डामोर का निधन

नगर परिषद चुनाव में वार्ड आरक्षित रहने पर किया खुशी का इजहार, शाम को दिल का दौरा पडऩे से पार्षद डामोर का निधन

बांसवाड़ा. नगर परिषद के आंबावाड़ी वार्ड की पार्षद और कांग्रेस नेता सीता डामोर का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। दोपहर बाद अचानक ही डामोर को अटैक आया। इस पर परिजन तत्काल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दमतोड़ दिया। इससे पहले दोपहर में सीमा डामोर ने एक धार्मिक कार्यक्रम में शरीक हुई थी।
इसके बाद वार्ड आरक्षण लॉटरी खुलने पर कलक्ट्रेट पहुंची सीता डामोर ने खुशी जताते हुए साथियों से कहा कि उसकी प्रार्थना सफल रही। नेताओं के साथ प्रफुल्लित मुद्रा में काफी देर तक बातचीत करती रही। सीता डामोर को इस बात की खुशी थी कि उसके वार्ड का आरक्षण पूर्ववत ही रहा जबकि कई नेताओं के वार्ड की स्थितियां बदल गई थीं।
राहुल गांधी को आपत्तिजनक शब्द कहे तो भाजपा सांसद पर गुस्साई कांग्रेस की महिला पार्षद

लगातार चार बार रही पार्षद
सीता डामोर अपने वार्ड से लगातार चार बार पार्षद रही है। वर्तमान में चौथी बार थी। इस बार फिर से चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटी हुई थी। नेता प्रतिपक्ष की प्रबल दावेदार रही सीता डामोर का बेटा अरविंद डामोर यूथ कांग्रेस में सक्रीय और छात्र नेता है।
मुख्यमंत्री ने भी जताई संवेदना
डामोर के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पार्षद के परिजनों को शोक पत्र भेजा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान गुजरात से बांसवाड़ा आए सांसद की ओर से राहुल गांधी पर टिप्पणी करने पर पार्षद सीता डामोर ने कड़ा विरोध जताया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो