scriptकूपड़ा-बोरवट मार्ग पर देर रात वाहन चालकों पर लठ से हमला, ग्रामीणों ने दो हमलावरों को दबोचा, आए दिन घटनाओं से लोगों में आक्रोश | Banswara Crime News : Attack with stick on people in banswara | Patrika News

कूपड़ा-बोरवट मार्ग पर देर रात वाहन चालकों पर लठ से हमला, ग्रामीणों ने दो हमलावरों को दबोचा, आए दिन घटनाओं से लोगों में आक्रोश

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 22, 2019 01:58:21 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

Banswara Crime News : कूपड़ा-बोरवट बाइपास का मामला, दूसरे वाहन चालकों को भी किया घायल करने का प्रयास

banswara

कूपड़ा-बोरवट मार्ग पर देर रात वाहन चालकों पर लठ से हमला, ग्रामीणों ने दो हमलावरों को दबोचा, आए दिन घटनाओं से लोगों में आक्रोश

बांसवाड़ा. सदर थाना क्षेत्र के कूपड़ा-बोरवट मार्ग पर रविवार देर रात चार युवकों ने वाहनधारियों पर लठ से हमला किया। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, पीडि़तों ने पुलिस को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त चंदन शर्मा ने बताया कि सोमवार रात को वह टामटिया आड़ा से लौट रहे थे तभी कूपड़ा से कुछ पहले चार युवकों ने अचानक लठ से हमला किया। लेकिन सतर्कता के कारण वे हमले से बच गए और आगे निकाल गए।
बांसवाड़ा में दो दिनों से घर नहीं लौटी युवती की जंगल में मिली लाश, हत्या कर शव फेंकने का अंदेशा

कुछ दूर आगे जाने पर उन्होंने रुककर देखा कि वही चार युवक अन्य वाहन चालकों पर भी हमले का प्रयास कर रहे थे। इस पर उन्होंने कुछ ग्रामीणों और ट्रक चालकों की मदद से चारों युवकों को पकड़ा। लेकिन दो युवक गणपतपुरा की ओर भाग गए। इसी दौरान दशहरापाड़ा के कांतिलाल कलाल पर भी युवकों ने ऐसे ही हमला किया। वे भी हमले में बच गए। दोनों पीडि़तों ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि पकड़े गए आरोपी शराब के नशे में धुत्त थे। पूछने पर आरोपी ने अपना नाम पालोदरा निवासी सुरेश और नारला पाड़ा निवासी वासु बताया।
शर्मनाक : 10वीं कक्षा की छात्रा से बलात्कार के बाद ठहरा गर्भ, जानकारी देने से कतरा रहे माता-पिता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

आए दिन करते हैं हमला
गौरतलब है कि इस मार्ग पर कुछ बदमाश पूरी तरह से सक्रिय है। वह रात के समय यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों पर हथियारों सहित अचानक टूट पड़ते हैं और डरा धमका कर लूट लेते है। इस मार्ग पर पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है और पीडि़तों ने कई बार इसकी शिकायतें भी की है लेकिन फिर भी रात के समय मार्ग से गुजरना असुरक्षित बना हुआ है। लोगों में भी अंधेरा होने के बाद मार्ग से नहीं गुजरने का भय बैठ गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो