scriptबांसवाड़ा : प्रदेश में ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पर्दा, सामग्री के नमूनों की जांच के ठिकाने नहीं | Banswara: curtain on quality of construction works of rural developmen | Patrika News

बांसवाड़ा : प्रदेश में ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पर्दा, सामग्री के नमूनों की जांच के ठिकाने नहीं

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 23, 2019 10:13:18 am

Submitted by:

deendayal sharma

प्रदेश में ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग के अधीन कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पर्दा पड़ा हुआ है। कायदे से इनमें इस्तेमाल हो रही सामग्री के नमूनों की जांच होती है, लेकिन राज्य के 23 जिलों में यह हो भी रही है या नहीं, इसका अता-पता नहीं है।
 

बांसवाड़ा : प्रदेश में ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पर्दा, सामग्री के नमूनों की जांच के ठिकाने नहीं

बांसवाड़ा : प्रदेश में ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पर्दा, सामग्री के नमूनों की जांच के ठिकाने नहीं

बांसवाड़ा. प्रदेश में ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग के अधीन कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पर्दा पड़ा हुआ है। कायदे से इनमें इस्तेमाल हो रही सामग्री के नमूनों की जांच होती है, लेकिन राज्य के 23 जिलों में यह हो भी रही है या नहीं, इसका अता-पता नहीं है।
यह खुलासा विभाग की ओर से जांच रिपोर्ट मांगने पर हो रहा है, जबकि ज्यादातर जिले बार-बार सूचनाएं मांगने पर भी इसकी अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में संदेह गहराया हुआ है कि वास्तव में निर्माण सामग्री के नमूने लिए भी जा रहे हैं या नहीं।
गौरतलब है कि गत तीन अक्टूबर को ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग से निर्देश जारी किए गए थे कि विभागीय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण सामग्री के नमूने लेने और निजी प्रयोगशाला में जांच करवाने के बाद रिपोर्ट तीन दिन में भेजी जाए। इस पर जिलास्तरीय अधिकारी लापरवाह बने रहे। हालात यह हैं कि पूरे राज्य से मात्र 10 जिलों की ही रिपोर्ट विभागीय मुख्यालय पहुंची है।
इन जिलों से झलकी है लापरवाही

नमूनों की जांच रिपोर्ट भेजने में 23 जिलों ने ढिलाई बरती है। इसमें बांसवाड़ा, अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडगढ़़, चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर, जालौर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, सिरोही, गंगानगर और टोंक जिले सम्मिलित हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो