scriptबांसवाड़ा : बालिकाओं ने दी विविध प्रस्तुतियां, रैलियां निकाली | Banswara : Gilrs performed in sevral progammes | Patrika News

बांसवाड़ा : बालिकाओं ने दी विविध प्रस्तुतियां, रैलियां निकाली

locationबांसवाड़ाPublished: Jan 25, 2020 01:46:13 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुए विविध आयोजन
 

बांसवाड़ा : बालिकाओं ने दी विविध प्रस्तुतियां, रैलियां निकाली

बांसवाड़ा : बालिकाओं ने दी विविध प्रस्तुतियां, रैलियां निकाली

बांसवाड़ा. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले भर की स्कूलों में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रमों में बालिकाओं ने विविध प्रस्तुतियां दीं। सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं, अन्य संस्थाओं की ओर से बालिका समृद्धि पर कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं आदि के आयोजन हुए।
परतापुर. जिला विधिक प्राधिकरण एवं ब्लॉक तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में फूलकुंवर बां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी से रैली निकाली गई। गढ़ी न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश मेनारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में बालिकाओं के अलावा विकास अधिकारी राजेश वर्मा, एसएसओ पुनित रावल, सीबीईओ नानूनाथ रावल, एसीबीईओ लालनाथ रावल, आरपी खुशपाल शाह शामिल हुए। इसके बाद आयोजित निबंध में रूचिका चौहान, पोस्टर पेंटिंग में मीनल दोसी एवं वाद-विवाद में मनीषा लबाना व हार्दिक पंड्या प्रथम रहे।
राजकीय बाउमावि बोरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। संस्था प्रधान रामप्रकाश द्विवेदी ने अध्यक्षता की।
रामावि सालिया में कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रा शांति रेबारी ने की।
राजकीय उमावि परतापुर में संस्था प्रधान रमेश पाटीदार की अध्यक्षता हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
नोबल सैक.स्कूल परतापुर में संस्था प्रधान सीमा शेखावत के सान्निध्य में विविध कार्यक्रम हुए।
पण्ड्या मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय परतापुर में वाद-विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. विशेष पण्ड्या के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
सज्जनगढ़. राउमा विद्यालय सज्जनगढ़ कार्यक्रम में बालिकाओं ने रैली निकालकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया। बालिकाओं ने कविता पाठ, एकल गीत प्रस्तुत करते हुए बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित कई विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि तहसीलदार महावीर प्रसाद जैन थे। कार्यक्रम में लक्ष्मण कुमार डामोर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रमेश चन्द्र पटेल कार्यवाहक विकास अधिकारी, रुपजी बारिया ़, सरीता बारिया प्रधानाचार्या राउमावि सज्जनगढ़, बाबुलाल दांतला प्रधानाचार्य राबाउमावि सज्जनगढ़, शारदा लबाना कार्यवाहक सीडीपीओ, डॉ. निलेश सोनी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि थे।
सरेड़ी बड़ी. रामावि सालिया में बालिकाओं में से ही शांति रेबारी को अध्यक्ष, सुहानी पाटीदार मुख्य अतिथि, माहेश्वरी डामोर को विशिष्ट अतिथि बनाया गया। संस्था प्रधान कीर्तन द्विवेदी ने कन्या भ्रूण हत्या के बारे में विचार प्रस्तुत किये।
खोडऩ. राआउमावि में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आलोक भट्ट ने की, मुख्य अतिथि दिनेश सिंह राव थे।
घाटोल. बालिका संरक्षण रैली को हरी झंडी दिखा कर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी महेंद्र त्रिवेदी ने रवाना की।
सरस्वती विद्या मन्दिर उदाजी का गड़ा घाटोल में छात्राओं ने रंगोली, भाषण प्रतियोगिताएं हुईं।
पालोदा. राउमाबावि पालोदा के नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रथम अंशिका त्रिवेदी व द्वितीय शिवानी बुनकर रही।
नौगामा. राबामावि नोगामा में कुर्सी दौड़ व रंगोली प्रतियोगिता हुई।
तलवाड़ा. ऐज्युकेट गल्र्स संस्थान की ओर से पंचायत उमराई के प्राथमिक विद्यालय बिलीया डूंगरी में रैली निकाली गई।
रैली शुभारंभ रमा त्रिवेदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के बाद विद्यालय परिसर में सभा हुई। सभा की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष बालिया मईडा ने की। मुख्य अतिथि दिपिका त्रिवेदी थी।
कुशलगढ़. ताल्लुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एसीजेएम पुरणसिंह मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुन: विद्यालय परिसर पहुंची। इस अवसर पर निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर आदि प्रतियोगिताएं हुईं। राउमावि खेडपुर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भारती मईडा प्रथम व प्रियंका व कमला द्वितीय तथा प्रश्नोतर प्रतियोगिता में सोनु गणावा प्रथम व कमला गणावा द्वितीय रहे।
बागीदौरा. राबाउमावि में आयोजित उपखण्ड स्तरीय विविध कार्यक्रम में तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिताएं हुईं। सिविल न्यायाधीश एव न्यायिक मजिस्ट्रेट इंद्रजीतसिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य, एसीबीईओ नीरज दोसी की अध्यक्षता व बीएमओ डॉ प्रवीण लबाना के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम हुए। प्रधानाचार्या कमलेश सक्सेना ने उद्देश्य पर प्रकाश डाला। न्यायिक मजिस्ट्रेट मीणा ने कहा कि गत वर्षों में 500 से अधिक न्यायिक अधिकारी महिलाएं नियुक्त हुई हैं। मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विद्यालय में गीत प्रतियोगीता में पायल, मंजुला व सानिया, कविता में कल्पना, शर्मिला व सपना, निबन्ध में सरिता, सरिता व शिल्पा तथा पेंटिंग में फिजा, सोनू व जयश्री क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। एवीएस मा.वि. बागीदौरा में राष्ट्रीय बालिका दिवस निदेशक संजय शाह के मुख्य आतिथ्य व संस्था प्रधान खुशलता शाह की अध्यक्षता में मनाया गया। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में विशाखा व्यास ने प्रथम व कुमुद टेलर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा काव्या जैन, पूर्वाशी चोहान, विशाखा व्यास, भव्या जैन, जिनल कलाल व राशि जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। संत पॉल मा.वि. बागीदौरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।।
अरथूना. महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजु परमार के निर्देशन में रैली निकाली गई। महिला पर्यवेक्षक इन्द्रबाला पंवार ने बताया कि रैली पंचायत समिति कार्यालय ने मुख्य बाज़ार होती हुई बाल विकास कार्यालय पहुची। राउबामावि अरथूना में विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित पोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिता हुई। जागरुकता रैली भी निकाली गई। जिसकों सीबीईओं रामकुमार सिंह, पीईईओं नानुलाल खॉट, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार पाटीदार एवं विधिक सेवा के अधिवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने हरी झण्डी दिखा कर रैली रवाना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो