scriptबांसवाड़ा : जीजीटीयू के इंटरकॉलेज टूर्नामेंट में बैडमिंटन और हॉकी के खिताब पर मेजबान लीयो का कब्जा | Banswara: Host Leo holds title of badminton and hockey in GGTU tournam | Patrika News

बांसवाड़ा : जीजीटीयू के इंटरकॉलेज टूर्नामेंट में बैडमिंटन और हॉकी के खिताब पर मेजबान लीयो का कब्जा

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 13, 2019 01:35:51 pm

Submitted by:

deendayal sharma

बांसवाड़ा शहर के लीयो कॉलेज के संयोजन में चल रही गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की द्वितीय अंतर महाविद्यालयी हॉकी, बेडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल शनिवार को खेले गए। इसमें मेजबान लीयो कॉलेज के खिलाडिय़ों ने बैडमिंटन पुरुष, बैडमिंटन महिला तथा हॉकी में उम्दा प्रदर्शन कर खिताब जीते।

बांसवाड़ा : जीजीटीयू के इंटरकॉलेज टूर्नामेंट में बैडमिंटन और हॉकी के खिताब पर मेजबान लीयो का कब्जा

बांसवाड़ा : जीजीटीयू के इंटरकॉलेज टूर्नामेंट में बैडमिंटन और हॉकी के खिताब पर मेजबान लीयो का कब्जा

बांसवाड़ा. शहर के लीयो कॉलेज के संयोजन में चल रही गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की द्वितीय अंतर महाविद्यालयी हॉकी, बेडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल शनिवार को खेले गए। इसमें मेजबान लीयो कॉलेज के खिलाडिय़ों ने बैडमिंटन पुरुष, बैडमिंटन महिला तथा हॉकी में उम्दा प्रदर्शन कर खिताब जीते। हॉकी के फाइनल में लीयो कॉलेज की टीम ने भोगीलाल पण्ड्या कॉलेज डूंगरपुर को 3-2 से हराया। इसमें लीयो की ओर से नैतिक, सुनील, मेहुल और भोगीलाल पंड्या कॉलेज के खिलाडिय़ों विनोद, राकेश ने एक एक गोल किए। बेडमिंटन पुरुष एकल टूर्नामेन्ट में लीयो के धार्मिक, के. रजीश, रोचित, यश, निखिल ने महात्मा गांधी कॉलेज के खिलाडिय़ों को सीधे सेटों मे हराया। बैडमिंटन महिला वर्ग में स्वीटी नागर, तनिषा दर्जी, याशी चौधरी ने राजकीय महाविद्यालय प्रतापगढ़ की नंदिनी स्वामी, प्राची कुंवर तथा नीलू को सीधे सेटों में 2-0 से हराया। इन्होंने भी मारी बाजी टेबल टेनिस पुरुष वर्ग में गुरुकुल कॉलेज डूंगरपुर विजेता तथा स्वामी विवेकानन्द कॉलेज उपविजेता रही। टेबल टेनिस महिला वर्ग में स्वामी विवेकानंद कॉलेज विजेता तथा गुरुकुल पीजी कालेज उपविजेता रही। बैडमिंटन पुरुष में धार्मिक जोशी लीयो कॉलेज, महिला वर्ग में स्वीटी नागर लीयो कॉलेज, हॉकी में राज जोशी लीयो कॉलेज, टीटी में भावेष पाटीदार गुरुकुल कॉलेज, तथा रोशनी पाटीदार महिला महाविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। विजेताओं का किया पुरस्कृत समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवि खेल बोर्ड अध्यक्ष महीपालसिंह राव ने विजेताओं को सम्मानित किया। विवि की ओर से विजेता टीम को इक्कीस हजार, उपविजेता को ग्यारह हजार तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। लीयो कॉलेज निदेशक मनीष त्रिवेदी ने आयोजन समिति सदस्य अजय पांडे, गोपाल चावड़ा, हिरन देव प्रसाद, मनोज दवे, सुखराम तथा कोच वीरनिहाल सिंह व मनीष वसीटा को सम्मानित किया। संचालन विनित याज्ञिक ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक कमल पण्डया, व्याख्याता डा. मुकेश प्रजापत, डा. ललित चौधरी, डा. दर्शना त्रिवेदी, रीना उपाध्याय, रश्मि वाधवानी आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो