script

बांसवाड़ा : आदिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया

locationबांसवाड़ाPublished: Jan 26, 2020 01:50:55 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

कुशलगढ़ के बीस पंथी दिगम्बर जैन मंदिर में हुआ आयोजन

बांसवाड़ा : आदिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया

बांसवाड़ा : आदिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया

बांसवाड़ा/कुशलगढ़. प्रथम तीर्थकर भगवान आदिनाथ का निर्वाण (मोक्ष)कल्याणक दिवस जैन समाज द्वारा पर्व के रूप में हर्षोल्लास व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांधी मार्ग स्थित बीस पंथी दिगम्बर जैन मंदिर में प्रात: भगवान की प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक व विशेष पूजा अर्चना के बाद निर्वाण लाडु चढाया गया। शाम को 48 दीपकों से भक्तामर की ऋद्धि सिद्धि मंत्रों से युक्त आरती की गई। इस अवसर पर बीस पंथी दिगम्बर समाज अध्यक्ष जंयतीलाल सेठ, मंत्री हसमुख सेठ, महेन्द्र दोसी, राजकुमार दोसी, कोमल जैन, बाबुलाल दोसी, भंवरलाल कोठारी, बाहुल पंचोली, पंकज सेठ, नरेश पंचोली सहित बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
इधर , भगवान गणपति के आराधना की साथ तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ
ठीकरिया. त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज ठीकरिया इकाई की ओर से तीन दिवसीय सामूहिक यज्ञोपवित और गंगा उद्यापन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर शनिवार को 28 बटूक की गणेश पूजा व हल्दी रस्म अदा की। उसके बाद शाम को रथ पर बटुको को बिठाकर हनुमान मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, आजाद चौक से भीमेश्वर महादेव मंदिर तक बिनोला निकाला गया। इधर ठीकरिया इकाई अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे बारह यजमानों के सामूहिक गंगा उद्यापन के तहत 1400 से अधिक कलशों की गंगाजल यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति के वनेश्वर त्रिवेदी ने बताया कि भीमेश्वर महादेव मंदिर परिसर आम्रकुंज में 28 मंडप बटूक को और 12 गांव का उद्यापन यजमानों के लिए बनाए गए हैं। वही सोमवार को 28 बटुकों को सामूहिक रूप से जनेऊ धारण करवाया जाएगा। जिसमे त्रिमेस ठीकरिया इकाई सारी तैयारी कर ली गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो