बांसवाड़ा

बांसवाड़ा-डूंगरपुर में शाम 5 बजे तक 67.76 फीसदी वोटिंग, 6 बजे के बाद भी कई केंद्रों पर मतदान जारी

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाApr 29, 2019 / 06:25 pm

deendayal sharma

बांसवाड़ा. वागड़ अंचल की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर लोग उत्साह के साथ मतदान कर रहे है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर के समय गर्मी के कारण मतदान की गति थोड़ी धीमी रही लेकिन शाम होते ही फिर से इसमें उछाल आया। दिन का तापमान भी अधिकतम 44 डिग्री दर्ज किया गया। निर्वाचन विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक संसदीय क्षेत्र में करीब 67.76 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम 6 बजे के बाद भी अधिकांश केंद्रों पर मतदान जारी है। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा-डूंगरपुर क्षेत्र का कुल मतदान प्रतिशत करीब 68.89 रहा। इस बार वोटिंग प्रतिशत पिछली चुनाव के मुकाबले बढऩे के आसार हैं।
Video : बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र में दूल्हा-दुल्हन ने वोट देकर मनाया शादी का जश्न

समय — शाम 5 बजे तक
लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 67.76 प्रतिशत
बाँसवाड़ा जिले का मतदान – 71.39 प्रतिशत
डूंगरपुर जिले का मतदान – 62.47 प्रतिशत
डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र – 62.60 प्रतिशत
सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र – 62.90 प्रतिशत
चौरासी सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र – 63.70 प्रतिशत
घाटोल विधानसभा क्षेत्र – 76.14 प्रतिशत
गढ़ी विधानसभा क्षेत्र – 70.76 प्रतिशत
बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र – 68.46 प्रतिशत
बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र – 70.05 प्रतिशत
कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र – 67.91 प्रतिशत

Home / Banswara / बांसवाड़ा-डूंगरपुर में शाम 5 बजे तक 67.76 फीसदी वोटिंग, 6 बजे के बाद भी कई केंद्रों पर मतदान जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.