scriptLok Sabha Election Results 2019 : भाजपा के कनकमल कटारा 48 हजार 86 वोटों से आगे, कांग्रेस और बीटीपी शुरूआती रुझानों में पिछड़ी | Banswara Lok Sabha Election 2019 Results | Patrika News

Lok Sabha Election Results 2019 : भाजपा के कनकमल कटारा 48 हजार 86 वोटों से आगे, कांग्रेस और बीटीपी शुरूआती रुझानों में पिछड़ी

locationबांसवाड़ाPublished: May 23, 2019 10:44:12 am

Submitted by:

deendayal sharma

भाजपा प्रत्याशी कनकमल कटारा कुल 1 लाख 38 हजार 83 वोट मिले

banswara

Lok Sabha Election Results 2019 : भाजपा के कनकमल कटारा 48 हजार 86 वोटों से आगे, कांग्रेस और बीटीपी शुरूआती रुझानों में पिछड़ी

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय सीट पर यहां यहां गोविंद गुरु महाविद्यालय में सुबह आठ से शुरू मतगणना में भाजपा को लीड मिल रही है। सुबह साढ़े 10 बजे तक भाजपा प्रत्याशी कनकमल कटारा कुल 1 लाख 38 हजार 83 वोट मिले जिससे वह निकटतम प्रतिद्वंदी से 48 हजार 333 वोटों से आगे चल रहे है। वहीं कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को 89 हजार 997 वोट और बीटीपी के कांतिलाल रोत को 56 हजार 937 वोट मिले। दोनों प्रत्याशी भाजपा से पीछे चल रहे है। इधर, कॉलेज में विधानसभावार कक्षों में काउंटिंग जारी है।
अब तक रहा है कांग्रेस का वर्चस्व
इस सीट पर अब तक हुए सोलह चुनाव में कांग्रेस का वर्चस्व रहा है। कांग्रेस के प्रत्याशी बारह बार सांसद चुनकर आए जबकि भाजपा के प्रत्याशी दो बार जीते। इसके अलावा एक बार जनता दल और एक बार बीएलडी का सासंद चुना गया। इस बार इस सीट पर नए परिदृश्य के तौर पर बीटीपी की दावेदारी पर सभी की निगाहें हैं। वह पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में है। उसने विधानसभा चुनाव में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाया था। इस लोकसभा सीट पर्र चार दशक बाद रिकार्ड 72.81 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग कर पांच प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में लॉक किया था। मतगणना अलग अलग 9 कक्षों में 92 टेबल्स पर हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो