बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : इसलिए भाजपा की जीत की अधिकृत घोषणा में हुई देरी, आखिर कनकमल 3 लाख 6 हजार 118 मतों से हुए विजयी

बांसवाड़ा. लोकसभा आम चुनाव 2019 के नतीजे को लेकर दिनभर चली जद्दोजहद के बाद गुरुवार देरशाम को अधिकारिक घोषणा हो पाई। इसके पीछे मतगणना के दौरान डूंगरपुर की दो और बागीदौरा क्षेत्र की एक ईवीएम में तकनीकी खराबी सामने आई। सभी राउंड पूरे होने के इन तीनों ईवीएम की गिनती से जब तक अधिकारियों को पूर्णतया संतुष्टि नहीं हुई, तब तक परिणाम जारी नहीं किया गया।

बांसवाड़ाMay 24, 2019 / 04:31 am

deendayal sharma

बांसवाड़ा : इसलिए भाजपा की जीत की अधिकृत घोषणा में हुई देरी, आखिर कनकमल 3 लाख 6 हजार 118 मतों से हुए विजयी

बांसवाड़ा. लोकसभा आम चुनाव 2019 के नतीजे को लेकर दिनभर चली जद्दोजहद के बाद गुरुवार देरशाम को अधिकारिक घोषणा हो पाई। इसके पीछे मतगणना के दौरान डूंगरपुर की दो और बागीदौरा क्षेत्र की एक ईवीएम में तकनीकी खराबी सामने आई। सभी राउंड पूरे होने के इन तीनों ईवीएम की गिनती से जब तक अधिकारियों को पूर्णतया संतुष्टि नहीं हुई, तब तक परिणाम जारी नहीं किया गया। बाद में बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के कनकमल कटारा 3 लाख 6 हजार 118 वोट से जीत घोषित की गई। उन्होंने अब तक के चुनावों के इस रेकार्ड अंतर से निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को हराया।
गोविन्द गुरु महाविद्यालय में रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) आशीष गुप्ता के निर्देशन में हुई मतगणना के बाद हालांकि ईवीएम में तकनीकी खराबी से इनकार कर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आंकड़ों के मिलान को सामान्य प्रक्रिया बताया, बावजूद इसके नतीजा जारी करने में देरी का कारण यही सामने आया। बाद में अधिकृत चुनाव परिणाम में निर्वाचित घोषित कटारा को 7 लाख 12 हजार 734 मत मिले। इनमें 1 हजार 25 पोस्टल बैलेट तथा 7 लाख 11 हजार 709 ईवीएम से मत शामिल हैं। इसके मुकाबले भगोरा को 4 लाख 6 हजार 616 मत मिले, जिसमें पोस्टल बैलेट के 371 मत तथा ईवीएम के 4 लाख 6 हजार 245 वोट सम्मिलित हैं।
इसके अलावा मतगणना में भारतीय ट्रायबल पार्टी के कांतिलाल रोत को 2 लाख 51 हजार 558 मत प्राप्त हुए, जिसमें से 797 पोस्टल बैलेट में तथा 2 लाख 50 हजार 761 ईवीएम से प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशी नितेश डामोर को कुल 14 हजार 822 मत मिले। इन्हें पोस्टल बैलेट में एक भी मत प्राप्त नहीं हुआ। इसी तरह बसपा के प्रत्याशी बापुलाल को कुल 26 हजार 175 मत प्राप्त हुए, जिसमें से 3 मत पोस्टल बैलेट में तथा 26 हजार 172 मत ईवीएम से प्राप्त हुए।
29 हजार 967 वोट नोटा में, पोस्टल बैलेट के 438 मत निरस्त
मतगणना में 29 हजार 967 मत नोटा के खाते में दर्ज किए गए, जिसमें से ईवीएम द्वारा 29 हजार 962 तथा पोस्टल बैलेट के द्वारा 5 मतदाताओं ने नोटा के प्रति अपना समर्थन जताया। लोकसभा आम चुनाव 2019 में कुल 2 हजार 634 पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किया गया, जिसमें से 2 हजार 196 मत वैध पाए गए जबकि 438 वोट निरस्त किए गए।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : इसलिए भाजपा की जीत की अधिकृत घोषणा में हुई देरी, आखिर कनकमल 3 लाख 6 हजार 118 मतों से हुए विजयी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.