बांसवाड़ा

राजस्थान में यहां एक गम्भीर चूक ने अस्पताल को डाला संक्रमण के खतरे में, फिमेल वार्ड को कराया बन्द

डूंगरपुर जिले से हुई एक गम्भीर चूक ने बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय ( Mahatma Gandhi Hospital ) को संक्रमण के खतरे में डाल दिया है। इसकी सुबह सूचना पर अस्पताल प्रशासन ने फिमेल वार्ड को बंद कर दिया है…

बांसवाड़ाMar 28, 2020 / 02:03 pm

dinesh

फोटो प्रतीकात्मक

बांसवाड़ा। पड़ोसी डूंगरपुर जिले से हुई एक गम्भीर चूक ने बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय ( Mahatma Gandhi Hospital ) को संक्रमण के खतरे में डाल दिया है। इसकी सुबह सूचना पर अस्पताल प्रशासन ने फिमेल वार्ड को बंद कर दिया है।
पीएमओ डॉ. नन्दलाल चरपोटा ने बताया कि शुक्रवार को डूंगरपुर जिले की निठाउवा पीएचसी से विषाक्त सेवन से अचेत एक महिला रोगी को बांसवाड़ा रेफर किया गया। उसके लिए बिना सेनेटाइज किए वो एम्बुलेंस इस्तेमाल कर ली गई, जिससे कोरोना पॉजिटिव ( Corona Possitive ) रोगी को पूर्व में डूंगरपुर भेजा गया था। इसकी सूचना निठाउवा के मेडिकल ऑफिसर ने सुबह दी। इस पर एहतियातन फिमेल वार्ड को लॉक करवाया गया। महिला का सेम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज रहे हैं। इसके साथ आए परिजनों और सेवा में लगे डॉक्टर- स्टाफ सहित 15-20 लोग सम्पर्क आए हैं। उन्हें लेकर भी विशेषज्ञों से सलाह कर रहे हैं। और कोई सम्पर्क में नहीं आए, इसलिए वार्ड बन्द कर दिया है।
फोटो प्रतीकात्मक
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.