scriptचुनावी बवाल बरकरार, 15 ओर गिरफ्तार | Banswara news | Patrika News

चुनावी बवाल बरकरार, 15 ओर गिरफ्तार

locationबांसवाड़ाPublished: Jan 21, 2020 01:28:18 am

Submitted by:

Yogesh Kumar Sharma

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ क्षेत्र के वाकानेर गांव में चुनावी रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही। सरपंच चुनाव में दूसरे पक्ष की के बाद सोमवार को पंचायत क्षेत्र में फिर लोग उलझ पड़े। विवाद की इत्तला पर पहुंचे पुलिस दल से भी लोग नहीं माने। इस पर 15 जनों को गिरफ्तार किया गया।

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ क्षेत्र के वाकानेर गांव में चुनावी रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही। सरपंच चुनाव में दूसरे पक्ष की के बाद सोमवार को पंचायत क्षेत्र में फिर लोग उलझ पड़े। विवाद की इत्तला पर पहुंचे पुलिस दल से भी लोग नहीं माने। इस पर 15 जनों को गिरफ्तार किया गया। सीआई हनुवंतसिंह ने बताया कि बवाल की मुखबीर के जरिए सूचना मिली। इस पर हेड कांस्टेबल नारायणलाल के नेतृत्व में पुलिस बल भेजा गया। मौके पर जमा लोग मरने – मारने पर उतारू रहे। समझाइश की कोशिश पर कुछ लोग पुलिसकर्मियों से उलझने लगे। इस पर कार्रवाई कर वाकानेर निवासी विनोद पुत्र वक्ता राणा, दलसिंग पुत्र पूंजा, भूरा पुत्र गुंजा, कलसिंग पुत्र हवजी, भरत पुत्र भुरजी, संजय पुत्र हवजी, कैलाश पुत्र मगु, रामचन्द्र पुत्र वालजी, नर्सिंग पुत्र जोगड़ा, जोसफ पुत्र हिमजी, लालू पुत्र दोला, दल्लू पुत्र जोगड़ा, गोविंद पुत्र लालू, अल्पेश पुत्र बारजी, मोगजी पुत्र दोला को शांतिभंग का संज्ञेय अपराध कारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि इसी गांव से रविवार को चुनावी बवाल ओर 24 जने गिरफ्तार कर चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो