बांसवाड़ा

बांसवाड़ा.अफसरों के साथ गांव-गांव की टोह, बैठकें लेकर समझाइश

बांसवाड़ा. पंचायत चुनाव के पहले फेज में जिले में आधा दर्जन पंचायतों में बवाल के मद्देनजर जिले में पुलिस के आला अधिकारी सोमवार को भी गांव-गांव में टोह लेकर बैठकों के जरिए ग्रामीणों से समझाइश में जुटे रहे। दूसरे दौर में बांसवाड़ा, तलवाड़ा, छोटी सरवन, बागीदौरा, गांगड़तलाई, सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारियों ने माहौल बिगाडऩे वालों से लोगों को आगाह किया।

बांसवाड़ाJan 21, 2020 / 01:46 am

Varun Bhatt

बांसवाड़ा.अफसरों के साथ गांव-गांव की टोह, बैठकें लेकर समझाइश

बांसवाड़ा. पंचायत चुनाव के पहले फेज में जिले में आधा दर्जन पंचायतों में बवाल के मद्देनजर जिले में पुलिस के आला अधिकारी सोमवार को भी गांव-गांव में टोह लेकर बैठकों के जरिए ग्रामीणों से समझाइश में जुटे रहे। दूसरे दौर में बांसवाड़ा, तलवाड़ा, छोटी सरवन, बागीदौरा, गांगड़तलाई, सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारियों ने माहौल बिगाडऩे वालों से लोगों को आगाह किया।
एएसपी आरके मीणा, डीएसपी अनिल मीणा और कोतवाल भैयालाल आंजना ने कड़ेलिया, सेवना, बड़वी, तलवाड़ा सहित कुछ पंचायतों में रुट मार्च किया। बाद में यहां ग्रामीणों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। साथ ही चेताया कि किसी भी तरह की उपद्रवी गतिविधि पर अब पुलिस सख्ती से कदम उठाएगी। उधर, सदर इलाके में भी एएसपी मीणा, डीएसपी मीणा के साथ सीआई बाबूलाल मुरारिया ने माकोदा, तेजपुर, सुरपुर, चिडि़यावासा, गलकिया, मसोटिया, सुंदनपुर, तलवाड़ा, बोरवट आदि गांवों में बैठकें की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को हिदायतें दी कि किसी भी तरह गड़बड़ी पर आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा।
पहले चरण में सौ से ज्यादा लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

अधिकारियों ने गांवों में बैठकों के दौरान, घाटोल क्षेत्र के कंठाव, कुशलगढ़ इलाके के नश्नावत, वाकानेर के अलावा आनंदपुरी और गढ़ी थाना क्षेत्रों में चुनाव के बाद हार की खुन्नस में किए विवाद और उपद्रवों पर सौ से ज्यादा लोग गिरफ्तार होने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि हमले, आगजनी और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाइयां जारी हैं। इसके मद्देनजर शराब पीने-पिलाने और प्रलोभन, दबाव या बहकावे में आकर गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं होने का आग्रह किया गया।

Home / Banswara / बांसवाड़ा.अफसरों के साथ गांव-गांव की टोह, बैठकें लेकर समझाइश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.