scriptबांसवाड़ा. देसी शराब के अड्डों पर पुलिस के धावे | Banswara news | Patrika News

बांसवाड़ा. देसी शराब के अड्डों पर पुलिस के धावे

locationबांसवाड़ाPublished: Jan 21, 2020 02:01:54 am

Submitted by:

Yogesh Kumar Sharma

बांसवाड़ा. पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में पुलिस ने अवैध देसी शराब के अड्डों पर कार्रवाई का सिलसिला सोमवार को भी जारी रखा। हालांकि कई जगह पुलिस पहुंचते देखकर आरोपी भाग छूटे, लेकिन मौके पर शराब बनाने की भट्टियां और बड़ी मात्रा में वॉश मिलने पर पुलिस ने नष्ट करने की कार्रवाई की। इसके साथ ही कुछ जगह से पुलिस ने बनी हुई महुआ शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किए।

बांसवाड़ा. देसी शराब के अड्डों पर पुलिस के धावे

बांसवाड़ा. देसी शराब के अड्डों पर पुलिस के धावे

देसी शराब के अड्डों पर पुलिस के धावे
बांसवाड़ा. पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में पुलिस ने अवैध देसी शराब के अड्डों पर कार्रवाई का सिलसिला सोमवार को भी जारी रखा। हालांकि कई जगह पुलिस पहुंचते देखकर आरोपी भाग छूटे, लेकिन मौके पर शराब बनाने की भट्टियां और बड़ी मात्रा में वॉश मिलने पर पुलिस ने नष्ट करने की कार्रवाई की। इसके साथ ही कुछ जगह से पुलिस ने बनी हुई महुआ शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किए।
पुलिस के अनुसार कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के निश्नावट गांव में हिंडोलिया चारण निवासी पारु पुत्र बिजिया मईड़ा के कब्जे से 27 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आनंदपुरी थाना पुलिस ने बड़लिया में खरवा निवासी मनोज पुत्र पर्वतसिंह पारगी के यहां से 35 लीटर, खरवा में भावचंद पुत्र धूलिया के घर से 27 लीटर और सबु पुत्र हकरिया के घर से 30 लीटर, खरवा-टेमरन सीमा पर रमेश पुत्र जीवा से 27 बोतल और बड़लिया में रमेश पुत्र खेमजी यादव से 40 लीटर महुआ शराब जब्त की।
इससे पहले कलिंजरा पुलिस ने हमीरपुरा बड़ा में छींच निवासी देवीलाल पुत्र मन्नालाल के ठिकाने से 15 बोतल बीयर जब्त की। पुलिस आते देखकर देवीलाल भाग छूटा। इसी इलाके के बोडिग़ामा में पुलिस ने रणछोड़ पत्र सोमा के यहां से देसी मदिरा के 60 पव्वे
बरामद किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो