बांसवाड़ा

बांसवाड़ा.चुनाव में समर्थन नहीं दिया तो अब धमकियां देकर सरपंच निकाल रहा खुन्नस

बांसवाड़ा. पंचायत चुनाव को करीब एक महीना हो चुका है, लेकिन जिले में उससे उपजी रंजिशों से बवाल थम नहीं रहे। इसकी बानगी कलिंजरा इलाके के बुड़वा पंचायत क्षेत्र से शुक्रवार को सामने आई, जबकि गांव के कुछ लोगों ने चुनाव में समर्थन नहीं देने से खफा नए सरपंच द्वारा धमकियां देकर सताने के आरोप लगाए हैं। सरपंच की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बांसवाड़ाFeb 22, 2020 / 01:57 am

Dindyal Sharma

बांसवाड़ा.चुनाव में समर्थन नहीं दिया तो अब धमकियां देकर सरपंच निकाल रहा खुन्नस

बांसवाड़ा. पंचायत चुनाव को करीब एक महीना हो चुका है, लेकिन जिले में उससे उपजी रंजिशों से बवाल थम नहीं रहे। इसकी बानगी कलिंजरा इलाके के बुड़वा पंचायत क्षेत्र से शुक्रवार को सामने आई, जबकि गांव के कुछ लोगों ने चुनाव में समर्थन नहीं देने से खफा नए सरपंच द्वारा धमकियां देकर सताने के आरोप लगाए हैं। सरपंच की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बुड़वा के गौतमलाल पुत्र कचरा भोई और गांव के अन्य लोग भाजपा नेता हकरू मईड़ा के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां दिए परिवाद में आरोप है कि गांव में दूध बांटने जाने पर 15 फरवरी को उसके बेटे मनोज को सरपंच हरीशचंद्र डामोर को फोन पर यह कहकर धमकाया कि चुनाव में तुम्हारे परिवार ने समर्थन नहीं करके वि_ल को तवज्जो दी। आरोप है कि उसने फोन पर महिलाओं से भी बदसलूकी करने की धमकी दी। गौतम ने इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग की सीडी पेश कर बताया कि इसी दिन सरपंच ने गांव के कालू और प्रकाश को भी फोन पर धमकाया कि अब तो मैं सरपंच बन चुका हूं। सबको देख लूंगा। ग्रामीणों ने सरपंच के सहयोगी राजकुमार पर भी धमकाने का आरोप लगाया। और बताया कि सरपंच और दस-पंद्रह लोग रोज रात को मोटरसाइकिलों पर गांव में घूमकर दहशत फैला रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। इधर, प्रकरण में कलिंजरा सीआई देवीलाल ने बताया कि शिकायत पर पुलिस अधीक्षक से निर्देश मिले हैं। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.