scriptमार्बल से भरा ट्रक पलटा, एक श्रमिक की मौत | Banswara news | Patrika News

मार्बल से भरा ट्रक पलटा, एक श्रमिक की मौत

locationबांसवाड़ाPublished: Feb 24, 2020 11:35:23 pm

Submitted by:

Dindyal Sharma

बांसवाड़ा/तेजपुर. बांसवाड़ा-जयपुर मार्ग पर परिवहन कार्यालय के समीप सोमवार अपराह्न बाद घाटोल की ओर जा रहा मार्बल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

मार्बल से भरा ट्रक पलटा, एक श्रमिक की मौत

मार्बल से भरा ट्रक पलटा, एक श्रमिक की मौत

बांसवाड़ा/तेजपुर. बांसवाड़ा-जयपुर मार्ग पर परिवहन कार्यालय के समीप सोमवार अपराह्न बाद घाटोल की ओर जा रहा मार्बल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार मार्बल से भरा ट्रक घाटोल की ओर जाते समय करीब सवा तीन बजे अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर गया। सडक़ किनारे पानी से भी खाई और गीली मिट्टी में टायर धंसने से ट्रक पलट गया। ट्रक में चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें दिनेश पुत्र मानेंग निवासी कालीडूंगरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कालीडूंगरी निवासी अरविंद पुत्र अर्जुन डोडियार, हांगरीपाड़ा निवासी पन्नालाल पुत्र धनजी, सिंगपुरा निवासी राजमल पुत्र रामा, बोकड़ाखोरा नवागांव निवासी शंकरलाल घायल हो गए।
आवागमन हुआ बाधित
हादसा होते ही मौके पर आसपास से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों की मदद से घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से पुलिस पहुंची। बाद में दुर्घटना स्थल सदर थाना क्षेत्र में होने की जानकारी पर सेनावासा चौकी से और सदर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र हो जाने से आवागमन भी बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने बहाल कराया।
जगह-जगह पक्के अतिक्रमण
बांसवाड़ा-घाटोल मार्ग पर कई जगह सडक़ किनारे पक्के अतिक्रमण भी हैं। घटनास्थल से पांच किमी की परिधि में कहीं ऐसा स्थान नहीं है, जहां भारी वाहन सामने से आ रही वाहनों को दो-तीन फीट की साइड दे सके। परिवहन कार्यालय के समीप मोड़ होने से आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते हैं। इसके बाद भी लोक निर्माण के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस मार्ग पर सडक़ के दोनों ओर काफी झाडिय़ां भी उग आई हैं, जिनकी कटाई तक नहीं कराई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो