scriptआबादी बस्ती में पैंथर का हमला | banswara news | Patrika News

आबादी बस्ती में पैंथर का हमला

locationबांसवाड़ाPublished: Jun 24, 2022 09:57:53 pm

बांसवाड़ा-डडूका. गढी रैंज क्षेत्र के डडूका के माकोडतोल वन क्षेत्र से सटे इलाके झडस गांव में बीती रात पैंथर ने आबादी बस्ती में घुसकर बाडे में बंधे मवेशियों पर हमला कर एक बकरी को अपना शिकार बना लिया।मवेशी मालिक के शोरगुल एवं आवाज सुनकर पैंथर बकरी को मौके से लेकर खेतों की और भाग गया।

आबादी बस्ती में पैंथर का हमला

आबादी बस्ती में पैंथर का हमला

जानकारी के अनुसार गढी रैंज के झडस गांव में बीत रात पैंथर ने आबादी बस्ती में घुसकर बाडे में बंधे मवेशियों पर हमला कर एक बकरी को अपना शिकार बना लिया मवेशी मालिक अर्जुन लाल ने बताया कि पैंथर को देख कर मवेशियों के रंभाने की आवाज आई, जिस पर रोशनी की व मकान से बाहर निकलने के दौरान शोरगुल एवं आवाज आने से पैंथर बकरी को घसीट कर खेतों की तरफ लेकर भाग गया। वही शुक्रवार को सुबह खेतों में काम कर रहे लोगों ने पैंथर को पास की पहाडी पर झाडियों में देखा, जहां पर शिकार की गई बकरी भी पडी हुई थी।वही पैंथर पहाडी भाग से होते हुए भाग गया ।मौके पर लोगों की भारी भीड जमा हो गई ।वही उपसंरपच महेश पाटीदार ने इस को लेकर वन विभाग की टीम को भी अवगत कराया । माकोडतोल वन क्षेत्र से सटे इलाके में पैंथर के लगातार आंतक से लोग दहशत में है। एक माह में डडूका व आसपास गावों मे मवेशियों का शिकार के सिलिसले के बाद गुरूवार रात्रि करीब 12 बजे झडस के आबादी क्षेत्र में बकरी को शिकार बनाया। इससे पहले डडूका के जंसवत सिंह सोंलकी के मकान के पीछे बंधे पालतु श्वान को बनाया था निशाना। वही अढाईश्वर मंदिर की रामानंद गौशाला में गायों के तीन बछडों को शिकार बनाया था।जिसके बाद से लगातार पैंथर की आवाजाही डडूका झडस के आस पास ही बनी हुई है। आस पास क्षेत्र में पैंथर का भय बढता जा रहा है ।जिसके चलते डडूका झडस मुख्य मार्ग पर वाहानों की आवाजाही बंद होती जा रही है । ग्रामीणों ने किसी बडी घटना होने से पहले वन विभाग से पैंथर को शीघ्र पकडने की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो