इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी, भीमा भाई डामोर, दलीचन्द मईडा, पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, संयोजक प्रवीण गादिया, सह संयोजक मणिलाल गुर्जर, कमलेश तम्बोलिया, सहित जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र वैष्णव, महामंत्री जगमाल सिंह चौहान, लालसिंह पाटीदार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा कटारा, जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर मईडा, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष शांतिलाल बुनकर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष लाभचन्द पटेल, प्रधान बलवीर रावत, निर्मला मकवाना, सोनिया वैष्णव, भीमसिंह दोशी, अर्जुनसिंह पटेल, संजय पण्डया, मनोहर व्यास, मिलन पण्डया, कन्हैयालाल भोई, पार्षद महावीर बोहरा, युगल उपाध्याय, दीपिका भावसार, सुरेश पंड्या, मोतीलाल भगोरा आदि उपस्थित रहे।निनामा व दवे का सम्मान
धरने के पश्चात पार्टी पदाधिकारी आपातकाल में जेल की यातना सहने वाले घाटोल के पूर्व विधायक नवनीतलाल निनामा के निवास पर पहुंचे। वहां निनामा और उनकी धर्मपत्नी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। वहीं महिला मोर्चा की ओर से जिले में भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे जनसंघ के कार्यकर्ता श्रीपतराय दवे के निवास पर उनकी पत्नी मीनाक्षी दवे का सम्मान किया गया। इस दौरान संयोजक प्रवीण गादिया, पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शीतल भंडारी, प्रधान निर्मला मकवाना, मिल्कियत कौर, अनिता पारगी, आशा मईडा, सुभाष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। दवे ने आपातकाल के दौरान बिताए दिनों के बारे में कार्यकताओं को अवगत कराया।