scriptकांग्रेस बोली- अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ | banswara news | Patrika News

कांग्रेस बोली- अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

locationबांसवाड़ाPublished: Jun 27, 2022 10:29:49 pm

बांसवाड़ा. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यहां आयोजित सभाओं में वक्ताओं ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

कांग्रेस बोली- अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

कांग्रेस बोली- अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

यहां कलक्ट्रेट के बाहर धरना स्थाल पर जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा कि जिस प्रकार तीन कृषि कानून को निरस्त करने के लिए संघर्ष किया गया। किसानों ने सर्दी-गर्मी और बरसात, कोई कोई मौसम नहीं देखा और लगातार संघर्ष करते रहे। अंतत: केंद्र सरकार को घुटने टेकने पड़े। अग्निपथ के लिए भी मिलकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसी है। डूंगरपुर के पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेम कुमार पाटीदार ने कहा कि केंद्र सरकार गलत नीतियों के साथ इस योजना को लाई है। यह युवाओं से कुठाराघात है। नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि अग्निपथ योजना में चार साल प्रशिक्षण देंगे, किंतु इसके बाद क्या करेंगे, यह युवाओं और किसी को पता नहीं है। इस अवसर पर कृष्णपालसिंह सिसोदिया, अर्जुन भाई, नवाब फौजदार, पार्षद मुकेश जोशी, गोविंदा सोनी, देवबाला राठौड़, चंदा डामोर, तपन मेघावत, अरविंद डामोर सहित विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
बागीदौरा. पुराना बस स्टैंड पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना व प्रर्दशन किया गया। इस मौके जिला प्रमुख रेशम मालवीया, जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, विधानसभा प्रभारी रूपशंकर त्रिवेदी , प्रधान सुभाष खराड़ी, हरीश देवतरा, सुभाष तंबोलिया, शांता गरासिया, ललित पाटीदार सहित पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। धरने के बाद सभी रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे।कुशलगढ़. ब्लॉक कांग्रेस की ओर से डीएसपी चौराहे पर विधायक रमिला खड़िया के नेतृत्व में धरना देकर प्रदर्शन किया गया। खड़िया ने योजना को युवाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए इसे वापस लेने के मांग की। इस दौरान जयंतिलाल कोवलिया, रमेशचन्द्र लबाना, हंसमुखलाल सेठ, महेश कटारा, विजय खड़िया, कालूसिंह गरासिया, कैलाश पटेल, राघवेश चरपोटा, रमेशचन्द्र तलेसरा, मांगीलाल नायक आदि ने सम्बोधित किया। कार्यकर्ताओं ने वागड़ी बोली में गीत गाकर भी केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया।
परतापुर. ब्लॉक कांग्रेस गढ़ी एवं सरेड़ीबड़ी के तत्वावधान में धरना दिया गया। गढ़ी पंचायत समिति प्रधान कांता भील के नेतृत्व में तहसीलदार केसरसिंह चौहान को ज्ञापन देकर योजना वापस लेने की मांग की गई है। धरने को प्रधान कांता भील, प्रभारी बाबूलाल जैन, ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापनारायण पाटीदार, देवेन्द्र त्रिवेदी, जमनालाल भट्ट, मणिलाल पटेल, दिनेश पण्ड्या, दशरथसिंह वाघेला, सत्यनारायण, परेश डिंडोर, राजेश कलाल, कालूराम बुनकर आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान हंतोक चरपोटा, कल्पना कटारा, सुखलाल शर्मा, पूंजालाल हरमोर, गायत्री खांट, प्रतिभा पण्ड्या आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो