बांसवाड़ाPublished: Feb 23, 2023 09:57:33 pm
mradul Kumar purohit
बांसवाड़ा/कलिंजरा. कस्बे के मुख्य बाजार में एक मकान और गोदाम में शॉर्ट सर्किट से बीती रात को लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया। यहां घर के साथ धधके हार्डवेयर व अन्य सामान के गोदाम पर आग बुझाने के लिए थाने की टीम और ग्रामीणों ने पांच घंटे तक मशक्कत की। कुशलगढ़, बागीदौरा और बांसवाड़ा से दमकल दल बुलवाकर रात करीब दो बजे जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया।