scriptश्रीराम जन्मोत्सव की खुशी में जमकर नाचे श्रद्धालु, बांटी मिठाइयां | banswara news,banswara hindi news | Patrika News
बांसवाड़ा

श्रीराम जन्मोत्सव की खुशी में जमकर नाचे श्रद्धालु, बांटी मिठाइयां

बांसवाड़ा. शहर के कुशलबाग मैदान में चल रहे २१०८ मानस नव्हान पारायण के तहत दूसरे दिन पं. नंदकिशोर शास्त्री के सानिध्य में प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव प्रसंग की खुशियां छा गईं। यहां व्यासपीठ से ‘जब रामजी पधारे तो हल्ला हुआ, खुशहाल सारा मुहल्ला हुआ….’, ‘कौशल्या लेकर बधाई निकली दशरथ को दुशाला मईया को चुनरी…..’ जैसी बधाइयां गायी गईं, तो श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ नाचने लगे।

बांसवाड़ाDec 14, 2019 / 09:12 pm

Varun Bhatt

श्रीराम जन्मोत्सव की खुशी में जमकर नाचे श्रद्धालु, बांटी मिठाइयां

श्रीराम जन्मोत्सव की खुशी में जमकर नाचे श्रद्धालु, बांटी मिठाइयां

श्रीराम जन्मोत्सव की खुशी में जमकर नाचे श्रद्धालु, बांटी मिठाइयां

मानस पारायण का दूसरा दिन

बांसवाड़ा. शहर के कुशलबाग मैदान में चल रहे २१०८ मानस नव्हान पारायण के तहत दूसरे दिन पं. नंदकिशोर शास्त्री के सानिध्य में प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव प्रसंग की खुशियां छा गईं। यहां व्यासपीठ से ‘जब रामजी पधारे तो हल्ला हुआ, खुशहाल सारा मुहल्ला हुआ….’, ‘कौशल्या लेकर बधाई निकली दशरथ को दुशाला मईया को चुनरी…..’ जैसी बधाइयां गायी गईं, तो श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ नाचने लगे।
संगीत और वाद्ययंत्रों की थाप पर थिरकते श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को रामजन्म की बधाइया दीं और मिठाइयां बांटी। इससे पहले सामूहिक मानस पारायण में भक्ति का जनज्वार उमड़ा। शहर के अलावा जिले के दूरदराज से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे। शनिवार को मानस पारायण के शुरुआत में यजमान सरस्वतीदेवी, भारती, कल्पेश वैष्णव, रतन पंचाल, विनोद पंचाल ने व्यास पीठ का सम्मान किया।
इधर, ८१ करोड़ रामनाम परिक्रमा का सिलसिला

यहां मानस परायण से पहले और बाद में अनुष्ठान में शामिल करीब ढाई हजार श्रद्धालुओं का ८१ करोड़ रामनाम परिक्रमा का सिलसिला भी जारी रहा। यहां पांडाल के बाहर बनाए थर्मोकॉल के मंदिर में श्रीरामचरित मानस मंडल के २००१ से चल रहे रामनाम धन संग्रह बैंक से लाए ८१ करोड़ रामनाम की पुस्तिकाएं रखी गईं। इसके चहुंओर परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंडल महामंत्री अमृतलाल पंचाल के अनुसार यहां अनुष्ठान में नियमित मानस पारायण कर रहे श्रद्धालु नौ दिन में १०८ यानी प्रतिदिन १२ परिक्रमा कर संकल्प पूरा कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो