परिजनों ने जताई अनभिज्ञता प्रकरण को लेकर पुलिस की पूछताछ में मृतकों के परिजनों ने कारणों से अनभिज्ञता जताई। थानाधिकारी सिंह ने बताया कि गांव के अन्य सूत्रों से मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हुआ। इससे कयास है कि एक ही गौत्र व परिवार के होने से आगे का साथ नामुमकिन लगने पर उन्होंने आत्महत्या की। मृतका के पिता ने बताया कि चार संतानों में मृतका सबसे छोटी थी। आठवीं फेल होने के बाद आगे पढ़ाई नहीं की और खेतीबाड़ी में हाथ बंटाती थी।
15 दिन पहले गुजरात से आया था किशोर पुलिस के अनुसार किशोर के पिता भी किसान ही हैं। चार भाइयों में वह सबसे बड़ा था। पांचवीं तक स्कूल जाने के बाद पढ़ाई-लिखाई छोड़ गुजरात में मजदूरी करता था। वह करीब पंद्रह दिन पहले ही गांव लौटा था।