मुस्लिम कॉलोनी में युवा ट्रेवल कारोबारी को गोली मारी
बांसवाड़ाPublished: Oct 13, 2022 09:35:11 pm
-कातिलाना हमला कर बाइक सवार भागे, तलाश में कराई नाकाबंदी
-युवक की जांघ में लगा घाव, जिला अस्पताल में उपचार जारी


मुस्लिम कॉलोनी में युवा ट्रेवल कारोबारी को गोली मारी
बांसवाड़ा. शहर के मुस्लिम कॉलोनी क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार ने गुरुवार शाम को नमाज पढकऱ घर लौट रहे एक युवा ट्रेवल कारोबारी को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। गोली जांघ में लगी। घायल युवक को एमजी अस्पताल ले जाया गया। यहां एमआरआई सुविधा नहीं होने पर डॉक्टरों ने रैफर करने की पेशकश की, बाद में निजी अस्पताल में जांच मुमकिन हुई तो यहीं उपचार शुरू कर युवक को भर्ती किया गया। इस बीच, जिलेभर में नाकाबंदी करवाकर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी।