बांसवाड़ा

राजस्थान में यहां जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की मजबूरी, पुलिया के अभाव में हादसे का खतरा

Crossing The River, Banswara Latest News : जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की मजबूरी, पुलिया के अभाव में हादसे का खतरा

बांसवाड़ाAug 07, 2019 / 03:18 pm

Varun Bhatt

जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की मजबूरी, पुलिया के अभाव में हादसे का खतरा

चिडिय़ावासा/बांसवाड़ा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र बड़लिया से गुजरने वाली कागदी नदी लोगों को प्रतिदिन जोखिम में डालकर पार करनी पड़ती है। बरसात के मौसम में पानी का बहाव अधिक रहने पर खतरा और बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई किसानों की जमीन नदी के उस पार है। बारिश के मौसम में बड़ी मुश्किल से नदी पार कर खेतों में पहुंच पाते हैं।
राजस्थान के चेरापूंजी में मानसून ने नहीं दिखाए तेवर, पिछले एक दशक में उतार-चढ़ाव भरी रही मेघों की मेहर

ज्यादातर लोगों की रिश्तेदारी भी दूसरी ओर के गांवों में है। श्रावण मास में श्रद्धालु नदी पार कर 2 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध अरनेश्वर महादेव के लिए जाते है। वहीं पानी अधिक होने की स्थिति में 20 किलोमीटर का चक्कर लगता है। पुल बनाने की वर्षों से मांग चली आ रही है। लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। मंगलवार को नदी पार करते युवक।
बांसवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश, घर के बाहर खेल रहे तीन भाई-बहनों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत, परिवार में मातम https://bit.ly/2YI4rll

Home / Banswara / राजस्थान में यहां जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की मजबूरी, पुलिया के अभाव में हादसे का खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.