scriptबांसवाड़ा : दवा, दान और धैर्य से कोरोना को मात की कवायद | Banswara: Outperform Corona with medicine, charity and patience | Patrika News

बांसवाड़ा : दवा, दान और धैर्य से कोरोना को मात की कवायद

locationबांसवाड़ाPublished: Apr 06, 2020 01:53:22 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

गांव-गांव, ढाणी-ढाणी कर रहे बचाव के जतन

बांसवाड़ा : दवा, दान और धैर्य से कोरोना को मात की कवायद

बांसवाड़ा : दवा, दान और धैर्य से कोरोना को मात की कवायद

खोडऩ . जिले में कोरोना को मात देने के लिए शासन-प्रशासन के साथ ही ग्रामीणों ने भी कमर कस ली है। और अपने-अपने स्तर से संक्रमण पर जीत पाने की कवायद कर रहे हैं। इसके चलते गांवों में दवा का छिड़काव के साथ ही खूब एहतियात भी बरते जा रहे हैं और लोग जरूरतमंदों की मदद को हाथ भी बढ़ा रहे हैं।
इसके चलते सूजाजी का गढ़ा और बरोडिय़ा में दवा का छिड़काव किया गया। इस मौके पर विकास अधिकारी अरविंद सुथार, उपसरपंच नाथूसिंह चौहान, शंकरलाल मालीवाड़, दिव्येंदु नायक सहित कई लोग उपस्थित रहे।
परतापुर. खेड़ा में रविवार को सरपंच बिशन सिंह सोलंकी, उपसरपंच जयप्रकाश पंचाल, वार्ड पंचों, विभागीय प्रतिनिधि कमलेश कुमार जैन, मुकेश दोसी, मुकेश यादव व भरत पाटीदार ने भामाशाहों के सहयोग से एक सौ पैकेट राशन सामग्री बांटी। इसीक्रम में भामाशाह योगेश भट्ट, भुवनेश भट्ट व राकेश भट्ट ने पांच वार्ड में दवा छिड़की। इसमें गौरव भट्ट, हिमांशु द्विवेदी, गिरीश भट्ट, तनुज, भूपेश, लोकेश, हरिया डामोर, शंकर भगत ने सहयोग किया। पंचायत पाराहेड़ा राजीव गांधी सेवा केंद्र पर 150 ग्रामीणों को सूखा काढ़ा सरपंच सुरेश मकवाना द्वारा वितरण किया। जिसमें लालूराम डामोर, सुरेश चरपोटा, राजेंद्र पहाडिय़ा, पेम बाई, भरत गवारिया, जगजी पाटीदार, गौतमलाल, गणेश यादव, दलजी पाटीदार ने सहयोग दिया।
चिडिय़ावासा. कूपड़ा में दवा का छिड़की गई। इस मौके पर सरपंच, उपसरपंच, समस्त वार्ड पंच, सचिव, पटवारी, गिरदावर उपस्थित रहे।
घाटोल. पडोली में सरपंच आशा कुमारी ने राशन डीलर को पाबंद कर प्रत्येक वार्ड में लोगों को नि:शुल्क घर घर जाकर राशन सामग्री मुहैया करवाई। इस दौरान अनिल कुमार उपस्थित रहे।
जौलाना. लॉक डाउन के चलते पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। सुबह शाम जरूरत का सामान लेने के लिए लोग बाहर निकलते हैं।
पालोदा. मेतवाला एवं पालोदा में मातेश्वरी शिक्षण संस्थान मेतवाला द्वारा जरूरतमंद गरीबों को राशन सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर संस्थान निदेशक रविंद्र दवे, नवनीत दवे, दुष्यंत व्यास, पीयूष सोलंकी, विकास बुज, प्रियांशु एवं भूपेंद्र ने सहयोग किया। वहीं, हिम्मत सिंह का गडा, मेतवाला, बाई का गड़ा व लसाड़ा में दवाई का छिड़काव किया गया। इसमें राकेश त्रिवेदी, दिग्पालसिंह चौहान ने सहयोग किया।
तलवाड़ा. गामडी में सरपंच कमला कटारा के निर्देशन में दवाई का छिड़काव किया गया। इस मौके पर उपसरपंच नरेश पाटीदार, कचरू भाई, वार्ड पंच आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर, कस्बे के कई युवाओं ने आगे आकर युवा मित्र सेवा दल में योगदान देने की हामी भरी। इस अवसर पर सदर थाना प्रभारी ने युवाओं को जानकारी दी। ये युवा पांच-पांस घंटे सहयोग करेंगे।
अरथूना. गलियाकोट पुल पर स्थित सारनपुर चेक पोस्ट पर डॉक्टरो व पुलिस टीम पुरी मुस्तेदी के साथ तैनात है। इस दौरान प्रकाश चन्द्र डामोर, नरेन्द्रसिंह, संजय खांट, हरिश बुनकर, नवनीत उपाध्याय, राजेन्द्र जोशी, नरेन्द्र उपाध्याय, शंकरलाल गरासिया आदि उपस्थित थे।
छोटी सरवा . मोकमपुरा में दवाई का छिड़काव किया गया। इस मौके पर गौतम शर्मा एवं ग्राम विकास सहायक बजरंग एवं नारजी सिंगाड सहित गांव के नवयुवक मंडल के युवा शामिल रहे।
सज्जनगढ़. कुशलगढ़ में दो पॉजिटिव मिलने के बाद सज्जनगढ़ में सख्ती बरती जा रही है। इस कारण सड़कें वीरान हो गई हैं। पुलिस और प्रशासन की की सख्ती के बाद लोग भी रविवार को घरों में ही नजर आए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामस्वरुप मीणा के नेतृत्व में काढ़ा वितरित किया गया। विहिप जिला मंत्री सुभाष कलाल के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर काढ़ा बांटा। भारतीय कलाकार संघ के जिलाध्यक्ष हिम्मतलाल जाटव ने भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग बनाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो