scriptबांसवाड़ा : बेपरवाही की ये तस्वीरें : कभी भी बजा सकती है खतरे की घंटी | Banswara : People are not Following Social Distencing | Patrika News

बांसवाड़ा : बेपरवाही की ये तस्वीरें : कभी भी बजा सकती है खतरे की घंटी

locationबांसवाड़ाPublished: Apr 05, 2020 01:42:35 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

सोशल डिस्टेेंसिंग की नहीं परवाह
 

बांसवाड़ा : बेपरवाही की ये तस्वीरें : कभी भी बजा सकती है खतरे की घंटी

बांसवाड़ा : बेपरवाही की ये तस्वीरें : कभी भी बजा सकती है खतरे की घंटी

सज्जनगढ़. एक ओर जहां कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, उसे रोकने के लिए सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है ऐसे में आमजन अपनी जिम्मेदारी भूल कोरोना को बढ़ाने की ओर अग्रसर है। फिर चाहें बैंक में पैसे निकालने पहुंचे उपभोक्ता हों या राशन की आस में दुकानों पर पहुंचे जरूरतमंद सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज कर रहे हैं। शनिवार को जिले के कई गांवों में ऐसी तस्वीरें सामने आईं जो जिले में कोरोना का कहर बरपाने के लिए काफी हैं। कस्बे की दो बैंकों में ग्रामीण पैसे निकालने की चाह में बैंक पहुंचे लेकिन भीड़ में पहुंचने के कारण यहां खतरा बढ़ गया। हालांकि बैंक अधिकारियों की ओर से सुरक्षा को लेकर कवायद जरूरत की गई लेकिन वो नाकाफी नजर आई।
आनंदपुरी. कस्बे की बैंक में भी शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस कारण बैंक में काफी भीड़ लग गई। लेकिन लोगों ने यहां भी सेाशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा। भीड़ को देख बैंक अधिकारियों ने आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो